profilePicture

इनके जमीन-मकान, स्थिर संपत्ति से संबंधित काम सिद्ध होंगे…..जानें अपने राशिफल के बारे में

II डॉ एनके बेरा II मेष बुद्धि-चतुरता से महत्वपूर्ण काम पूरा होगा, आर्थिक समस्याओं का समाधान होने की संभावना, व्यापार वृद्धि.घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. वृष परिश्रम का पूरा फल मिलेगा, मधुर वाणी व चतुराई से आप अपने काम बना लेंगे, विरोधियों पर विजय, संकल्पित काम पूरे होंगे. मिथुन नवीन योजनाएं कार्यान्वित होंगी, कर्मक्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 7:30 AM
an image
II डॉ एनके बेरा II
मेष
बुद्धि-चतुरता से महत्वपूर्ण काम पूरा होगा, आर्थिक समस्याओं का समाधान होने की संभावना, व्यापार वृद्धि.घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.
वृष
परिश्रम का पूरा फल मिलेगा, मधुर वाणी व चतुराई से आप अपने काम बना लेंगे, विरोधियों पर विजय, संकल्पित काम पूरे होंगे.
मिथुन
नवीन योजनाएं कार्यान्वित होंगी, कर्मक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति, वाकपटुता एवं चतुराई से बिगड़े हुए काम पूरे होंगे.
कर्क
कठिन परिश्रम-प्रयत्न से विपरीत स्थितियों में सुधार होगा, आर्थिक समस्याओं का समाधाऩ मिलेगा, निराशा का समापन, नये लोगों से संपर्क.
िसंह
उलझा हुआ कार्य सुलझेगा, परिश्रम-प्रयत्न से प्रतिकूल परिस्थिति अनुकूल बनेगी, आपके मित्र मददगार साबित होंगे.
कन्या
आज का दिन अनुकूल एवं शुभ फलदायक है, चारों ओर से लाभदायक समाचारों की प्राप्ति, नयी आशाएं उदित होंगी.
तुला
कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा, कुछ जरूरी काम-काज के प्रसंग उत्साहित करेंगे, प्रभावशाली माध्यम से लाभ.
वृिश्चक
नवीन व्यापारिक योजना सफल, आर्थिक लाभ होगा. पद-मान-मर्यादा-यश की वृद्धि होगी. राजकीय पक्ष से सहयोग मिलेगा.
धनु
निराशा दूर होगी, विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास, वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा, पारिवारिक सुख, बिगड़े कार्य बनेंगे.
मकर
जमीन-मकान, स्थिर संपत्ति से संबंधित काम सिद्ध होंगे. रोजी-रोजगार में थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे.
कुंभ
नौकरी में उन्नति, बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. राजकीय सेवा से जुड़े लोगों का स्थानांतरण होने की संभावना है.
मीन
घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा, मानसिक चिंता बढ़ेगी. कर्मक्षेत्र में नये विरोधियों से नयी कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version