जानें इस सप्ताह के व्रत-त्योहार के बारे में और क्या कहता हैं आपका राशिफल
II पं. श्रीपति त्रिपाठी II ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031 मेष इस सप्ताह ऊर्जा और जोश से भरे रहेंगे. व्यापार को आगे ले जा सकेंगे. नयी योजनाएं बनायेंगे. सप्ताहांत तक योजना सफल भी होगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सौभाग्य में वृद्धि होगी. जमीन-जायदाद आदि पर निवेश कर सकते हैं. क्रोध पर […]
II पं. श्रीपति त्रिपाठी II
ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031
मेष
इस सप्ताह ऊर्जा और जोश से भरे रहेंगे. व्यापार को आगे ले जा सकेंगे. नयी योजनाएं बनायेंगे. सप्ताहांत तक योजना सफल भी होगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सौभाग्य में वृद्धि होगी. जमीन-जायदाद आदि पर निवेश कर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें, लाभ होगा.
वृष
नयी कार्य योजना सफल होगी. मान-सम्मान बढेगा. व्यवहार से दूसरों को सुख प्राप्त होगा. व्यापार में अधिक मेहनत करने की जरूरत है. रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. अचानक धन प्राप्ति के योग हैं. बदलते मौसम में सेहत का पूर्ण ख्याल रखें. धार्मिक कार्यों में रुचि बढेगी.
मिथुन
कार्य संबंधित यात्रा का याेग है. व्यापार में गति आयेगी. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. पारिवारिक कार्यों की व्यस्तता बढ़ेगी. पारिवारिक सहयोग मिलने से मानसिक शक्ति मिलेगी. बनते कार्य रूक सकते हैं. आलस्य एवं निराशा से दूर रहें. वाहन चलाने वक्त सावधानी बरतें.
कर्क
कार्यक्षेत्र में दूसरों पर अति विश्वास न करें. स्वयं पर भरोसा रखें. व्यावसायिक व्यस्तता रहेगी. अपनों का साथ एवं सहयोग मिलने से मानसिक शांति मिलेगी. परिवार का वातावरण सुखद होगा. गुप्त चिंता से ग्रसित न रहें. नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सिंह
किसी विशेष व्यक्ति से लाभ प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, किंतु भाग्य साथ नहीं देगा. निराशा न हों. मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके सहयोग से दूसरों को लाभ प्राप्त होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. रुके कार्य पूरे होंगे. मांगलिक कार्याेेेें में निवेश कर सकते हैं.
कन्या
कार्य के सिलसिले में दौड़भाग अधिक रहेगी, लेकिन सफलता मिलेगी. व्यापारिक परेशानी हो सकती है, परंतु आय के साधन बने रहेंगे. नये कार्यों की योजना बनायेंगे. कोई करीबी धोखा दे सकता है. सतर्क रहें. निवेश में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती हैं.
तुला
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. व्यापार में थोड़ी अस्थिरता बनी रहेगी. हानि भी हो सकती है. सोच-विचार कर निर्णय लें. जल्दबाजी न करें. कोई बाहरी व्यक्ति आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है. अत: स्वयं में नियत्रंण रखें. प्रत्येक कार्य को सोच-समझ कर कर करें.
वृश्चिक
कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से लाभ होगा. लंबित कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार में आर्थिक वृद्धि होगी. व्यापारिक यात्रा का योग है. आय के नये साधन बनेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ घूमने बाहर जा सकते हैं.
धनु
कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सहोदरों के साथ अच्छा समय बीतेगा. लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. भौतिक वस्तुओं में व्यय अधिक होगा. लालच में आकर कोई अनुचित कार्य न करें. स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
मकर
क्रोध और वाणी में सयंम बरतें. व्यापार में सोच-समझ कर निर्णय लें. निकट संबंधियों से मनमुटाव हो सकता है. कोशिश करें स्वयं को इन सबसे दूर रखने की. संघर्ष करने पर धन लाभ भी हो सकता है. सप्ताह के अंत तक परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है.
कुंभ
कार्यक्षेत्र में अधिकांश समय सोच-विचार में व्यतीत होगा. उज्जवल भविष्य की कोशिश जारी रहेगी. निर्णय लेने में कुछ कठिनाई महसूस करेंगे. व्यापार में गति आयेगी. शत्रुओं से सावधान रहें. गुप्त धन प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक सहयोग बना रहेगा.
मीन
कार्यक्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में रुकावट आयेगी. दूसरों का सहयोग न कर पाने की वजह से मन अशांत रहेगा. जीवनसाथी से आपसी मतभेद रह सकता है. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. वाहन चलाते समय पर्याप्त सावधानी बरतें.
सप्ताह के व्रत-त्योहार
29 अप्रैल : कूर्म जयंती, पूर्णिमा उपवास
30 अप्रैल : वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, चित्रा पौर्णमि
30 अप्रैल : वैशाख पूर्णिमा व्रत
01 मई : ज्येष्ठ प्रारंभ, नारद जयंती, पिष्टीद्वारा ब्रह्मपूजा
03 मई : संकष्टी चतुर्थी, गणेश चतुर्थी व्रत
04 मई : अग्नि नक्षत्रम् प्रारंभ
08 मई : शीतलाष्टमी, कालाष्टमी, त्रिलोचनाष्टमी
11 मई : अपरा एकादशी, अचला एकादशी व्रत, भद्रकाली ग्यारस, जलक्रीडा एकादशी
13 मई : प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी व्रत, वटसावित्री व्रत आरंभ