इनके महत्वपूर्ण कार्य होंगे सफल……जानें अपने राशिफल के बारे में

II डॉ एनके बेरा II मेष पारिवारिक आवश्यकताएं बढ़ेंगी. रोजी-रोजगार में अवरोध. अप्रिय प्रसंगों की प्राप्ति होगी. गुप्त शत्रुओं से परेशानी. आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें. वृष स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. व्यर्थ के विवाद में न पड़ें. मित्रों से मार्मिक पीड़ा मिलेगी. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान होगा. मिथुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 5:17 AM
II डॉ एनके बेरा II
मेष
पारिवारिक आवश्यकताएं बढ़ेंगी. रोजी-रोजगार में अवरोध. अप्रिय प्रसंगों की प्राप्ति होगी. गुप्त शत्रुओं से परेशानी. आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें.
वृष
स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. व्यर्थ के विवाद में न पड़ें. मित्रों से मार्मिक पीड़ा मिलेगी. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान होगा.
मिथुन
वरिष्ठजनों के सहयोग से नया पद एवं अधिकार मिलेगा. प्रभावशाली व्यक्तित्व का विकास होगा. किसी वृहद योजना के निर्माण में कई लोगों का साथ मिलेगा.
कर्क
नये लोगों से परिचय होगा. कर्मक्षेत्र में आपके धैर्य, गंभीरता एवं सहनशीलता की परीक्षा कदम-कदम पर होगी. नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी. विवाह तय हो सकता है.
िसंह
नौकरी-व्यापार में कठिनाइयों का निवारण होगा. परिवार में वाद-विवाद का माहौल बना रह सकता है. पड़ोसियों एवं दूर-दराज के रिश्तेदारों से वैमनस्यता बनी रहेगी.
कन्या
महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. व्यापार, मुकदमा, परीक्षा, प्रतियोगिता आदि में सफलता मिलने के योग हैं. साहसिक कार्य में सफलता मिलेगी. घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
तुला
सोच-समझकर ही कोई व्यापारिक निर्णय लें. रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधार होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी.
वृिश्चक
परिवार में सुख-संतोष और आमोद-प्रमोद पूर्ण स्थितियां बनेंगी. जीवन स्तर को व्यापक और उन्नत बनाने की चेष्टा सफल होगी.
धनु
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. उच्चस्तरीय लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी.
मकर
नये उत्साह एवं उमंग की वृद्धि होगी, जो सामयिक सामाजिक संपर्क प्रभाव का उचित लाभ देगा. आर्थिक लाभ के एकाधिक अवसर मिलेंगे.
कुंभ
रोजी-रोजगार के क्षेत्र में सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे. जमीन-मकान संबंधी कामों में गतिरोध दूर होगी. घरेलू दायित्व का निर्वाह होगा.
मीन
अनेक समस्याओं के समाधान को नयी दिशा मिलेगी. उद्योग-व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.

Next Article

Exit mobile version