12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को है शुभ योग बुधादित्य, वृष राशि में प्रवेश करेंगे बुध, …जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

पटना : बुधादित्य योग बहुत ही शुभयोग है. जब यह योग जातक की जन्मपत्रिका में निर्मित होता है, तब तक जातक को धन, पद, प्रतिष्ठा आदि यह प्रदान करता है. लेकिन, जब यह योग गोचरवश ग्रहों के भ्रमण से निर्मित होता है, तब यह अत्यंत प्रभावकारी होता है. गोचरवश बनने वाले बुधादित्य योग के कारण […]

पटना : बुधादित्य योग बहुत ही शुभयोग है. जब यह योग जातक की जन्मपत्रिका में निर्मित होता है, तब तक जातक को धन, पद, प्रतिष्ठा आदि यह प्रदान करता है. लेकिन, जब यह योग गोचरवश ग्रहों के भ्रमण से निर्मित होता है, तब यह अत्यंत प्रभावकारी होता है. गोचरवश बनने वाले बुधादित्य योग के कारण अतिशुभ फल व्यापक मात्रा में प्राप्त होते हैं.

27 मई को बुध अपनी राशि परिवर्तन कर वृष राशि में प्रवेश करेंगे. वृष राशि में सूर्य पहले से ही स्थित हैं, ऐसे में बुध का वृष राशि में गोचर बुधादित्य योग का सृजन करेगा. गोचरवश निर्मित होने वाले इस बुधादित्य योग का समस्त 12 राशियों पर भी व्यापक प्रभाव पड़ेगा.

किन-किन राशियों के जातकों पर क्या होगा प्रभाव

मेष : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार धन लाभ होगा. वाणी आधारित कार्यों में विशेष लाभ होगा. विद्यार्थी वर्ग को सफलता प्राप्त होगी. संबंधियों से लाभ होगा.

वृष : राशि राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार धनहानि के योग हैं. कटु शब्दों के कारण विवाद होगा. रिश्तेदारों को हानि पहुंचेगी. बंधन का भय होगा.

मिथुन : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार मन चिंतित रहेगा. धन हानि होगी. सुख में कमी होगी. शत्रुओं के कारण हानि होगी. कार्यों असफलता प्राप्त होगी. विवाद के कारण अशांति रहेगी. विद्यार्थियों को विद्याध्ययन में बाधाएं आयेंगी. संबंधियों से विवाद होगा.

कर्क : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार शुभ कार्यों में रुचि बढ़ेगी. धन लाभ होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. संतान सुख प्राप्त होगा.

सिंह : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार नए पद की प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. मानसिक शांति व सुख प्राप्त होगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

कन्या : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार कार्यों विघ्न-बाधाएं आयेंगी. यात्रा में कष्ट होगा. यात्रा सफल नहीं होगी. संबंधियों से विवाद और वैमनस्य होगा. धार्मिक कार्यों में अरुचि होगी.

तुला : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार धन लाभ होगा. शत्रु परास्त होंगे. मन प्रसन्न रहेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार जीवनसाथी से विवाद होगा. मित्रों व संबंधियों से अनबन होगी. व्यवसाय में हानि और धन नाश होगा. यात्राएं कष्टप्रद व असफल रहेंगी. मानसिक चिंता रहेगी.

धनु : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार धर्मशास्त्रों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक लाभ होगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. मानसिक सुख मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

मकर : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार मानसिक राहत प्राप्त होगी. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. जीवनसाथी व संतान के प्रति प्रेम बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा.

कुंभ : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार माता को सुख प्राप्त होगा. धन लाभ होगा. वाहन सुख प्राप्त होगा. संपत्ति से लाभ की प्राप्ति होगी. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. जन सहयोग मिलेगा.

मीन : राशि वाले जातकों को बुध के गोचर अनुसार साहस-पराक्रम में कमी महसूस होगी. धन हानि होगी. रिश्तेदारों से विवाद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें