बिगड़ा काम बनेगा. व्यवसाय में मिलेगा लाभ…..जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए समय लाभप्रद रहेगा. प्रियजनों का आवागमन. सुख-संपदा, लोकप्रियता की वृद्धि होगी. वृष सुख-सुविधा के साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ.व्यापारिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विपरीत स्थितियों में सुधार होगा. मिथुन धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति. विरोधियों पर विजय मिलेगा. लाभकारी वातावरण की शुरुआत है. नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 8:51 AM

डॉ एनके बेरा

मेष

सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए समय लाभप्रद रहेगा. प्रियजनों का आवागमन. सुख-संपदा, लोकप्रियता की वृद्धि होगी.

वृष

सुख-सुविधा के साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ.व्यापारिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विपरीत स्थितियों में सुधार होगा.

मिथुन

धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति. विरोधियों पर विजय मिलेगा. लाभकारी वातावरण की शुरुआत है. नये काम में लाभ मिलेगा.

कर्क

माता-पिता का सहयोग. प्रभावशाली व्यक्तियों से वांछित सहयोग मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. सद्भावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त होंगे.

िसंह

पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा. छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता. मनोकामनाएं पूरी होंगी. इच्छित कार्य में सफलता मिलने की संभावना है.

कन्या

बिगड़ा काम बनेगा. व्यवसाय में लाभ. सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे. बेरोजगारों को रोजगार संबंधी नयी आशाओं का उदय होगा.

तुला

नौकरी में उल्लास. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे. घर-गृहस्थी में विविध समस्याओं का समाधान होगा.

वृिश्चक

पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा. मांगलिक कार्य संपन्न होगा. नौकरी में स्थानांतरण पदोन्नति की संभावना.

धनु

आर्थिक लाभ. सम्मान स्वाभिमान की रक्षा होगी. मित्र-कुटुंबियों का सहयोग. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होंगे.विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा.

मकर

सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए कुछ कर दिखाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. किसी वृहद योजना को साकार करने में कई लोगों का साथ मिलेगा.

कुंभ

विरोधियों पर विजय. सामाजिक-राजनीतिक संपर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. लाभकारी प्रयास सफल होगा.

मीन

बिना विचारे कोई काम न करें. चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. आपके धैर्य, गंभीरता एवं सहनशीलता से परिवार में महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा.

Next Article

Exit mobile version