इनके नौकरी में स्थानांतरण व पदोन्नति की संभावना, मांगलिक कार्य होगा संपन्न….जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष आत्मवश्विास बढ़ेगा. नये कार्य योजनाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी. वर्तमान व्यवसाय में अपेक्षित सफलता के अवसर मिलेंगे. दुश्चिंताओं से छुटकारा मिलेगा. वृष नौकरी पेशा से जुड़े कुछ लोगों का स्थानातंरण संभव होगा. सुख-सुविधा के साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. सगे संबंधियों से सहयोग मिलेगा. मिथुन प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.लोकप्रियता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 1:01 AM

डॉ एनके बेरा

मेष

आत्मवश्विास बढ़ेगा. नये कार्य योजनाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी. वर्तमान व्यवसाय में अपेक्षित सफलता के अवसर मिलेंगे. दुश्चिंताओं से छुटकारा मिलेगा.

वृष

नौकरी पेशा से जुड़े कुछ लोगों का स्थानातंरण संभव होगा. सुख-सुविधा के साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. सगे संबंधियों से सहयोग मिलेगा.

मिथुन

प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.लोकप्रियता का विस्तार होगा. अधूरा कार्य पूरा होगा. धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा व पुरस्कार की प्राप्ति होगी.

कर्क

लाभकारी वातावरण की शुरुआत है,नये काम में लाभ मिलेगा. गुप्त विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा. सदभावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त होगा.

िसंह

उद्योग-व्यापार में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति,. इच्छित कार्य में सफलता मिलने की संभावना है.

कन्या

सामाजिक आदर-सम्मान व कर्मबल की वृद्धि होगी, परिस्थितियों में क्रमशः सुधार, व्यवसाय में उन्नति, रोजगार संबंधी नयी आशाओं का उदय होगा.

तुला

नौकरी में उल्लास, दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे. घर-गृहस्थी में विविध समस्याओं का समाधान मिलेगा.

वृिश्चक

नौकरी में स्थानांतरण व पदोन्नति की संभावना, मांगलिक कार्य संपन्न होगा. बिजनेस में शुभ परिवर्तन होने की संभावना है. राजनीतिक संपर्क प्रभाव बढ़ेगा.

धनु

सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा, जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होगा. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा. रुके कामों में प्रगति होगी.

मकर

आजीविका संबंधी चिंता दूर होगी. पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि, विरोधियों पर विजय, सामाजिक-राजनीतिक संपर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा.

कुंभ

लाभकारी प्रयास सफल होगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग, स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा,आमदनी में वृद्धि होगी.नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा.

मीन

बिना विचारे कोई काम न करें. चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version