इनकी यात्राएं होंगी सफल. क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक…..जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष अव्यवस्थित दिनचर्या. शारीरिक कष्ट. वाहन दुर्घटना भय. खर्च अधिक होगा. किसी प्रकार की नयी समस्या आ सकती है, जिसे आप सुलझा लेंगे. वृष बौद्धिक विकास होगा. रचनात्मक प्रयास सफल होंगे. व्यर्थ की चिंताओं में ध्यान बंटेगा. जमीन-जायदाद संबंधीकाम होगा. मिथुन मानसिक चिंता बढ़ेगी. दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी. आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 5:26 AM

डॉ एनके बेरा

मेष

अव्यवस्थित दिनचर्या. शारीरिक कष्ट. वाहन दुर्घटना भय. खर्च अधिक होगा. किसी प्रकार की नयी समस्या आ सकती है, जिसे आप सुलझा लेंगे.

वृष

बौद्धिक विकास होगा. रचनात्मक प्रयास सफल होंगे. व्यर्थ की चिंताओं में ध्यान बंटेगा. जमीन-जायदाद संबंधीकाम होगा.

मिथुन

मानसिक चिंता बढ़ेगी. दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी. आर्थिक हानि तथा सुख शांति की हानि हो सकती है.

कर्क

आर्थिक परेशानी दूर होगी. सेहत में सुधार होगा. नये वाहन खरीदने का संयोग बनेगा. बिना कारण आप किसी प्रकार की जोखिम से परहेज रखें.

सिंह

संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी. आर्थिक समस्याओं का सहजता से समाधान होगा. किसी वििशष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी.

कन्या

यात्राएं सफल होंगी. क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. अपनी कर्तव्यनिष्ठता से असंभव कार्य भी प्रतिपादित कर सकते हैं. अनावश्यक खर्चों में कमी आयेगी.

तुला

नवीन योजनाएं सफल होंगी. आर्थिक लाभ के एकाधिक अवसर मिलेंगे. सरकारी पक्ष का सहयोग समर्थन मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधा मिलेगी.

वृश्चिक

हर क्षेत्र में सफलता. नवीन व्यापारिक योजना सफल. आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.

धनु

रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. निर्माण कार्य में प्रगति. धनलाभ के अवसर बनेंगे. नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है.

मकर

थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे. वाहन सुख. यात्रा सुखद रहेगी. धन लाभ के अवसर बनेंगे. संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी.

कुंभ

नये लोगों से संपर्क. महिला मित्र के माध्यम से लाभ. शुभ समाचार मिलेगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख. सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.

मीन

महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे. आर्थिक समस्याओं का समाधान. व्यापार वृद्धि. चतुर्दिक हर्ष व उल्लास का वातावरण बनेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version