ज्योतिष शास्त्र: मंगल की सीधी चाल सबको करेगी मालामाल, मुसीबतों से मिलेगी मुक्ति
-शुक्र का तुला राशि में प्रवेश,लायेगा सकारात्मक बदलाव-सभी 12 राशियों पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव, आज से मंगल हुए मार्गीपटना : नवग्रहों के सेनापति मंगल आज से सीधी चाल चलेंगे. मंगल ग्रह बीते चार महीने से मकर राशि में केतु के साथ वक्री होकर उल्टी चाल रहे थे, जिसने 27 अगस्त सोमवार की शाम 7:36 बजे […]
-शुक्र का तुला राशि में प्रवेश,लायेगा सकारात्मक बदलाव
-सभी 12 राशियों पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव, आज से मंगल हुए मार्गी
पटना : नवग्रहों के सेनापति मंगल आज से सीधी चाल चलेंगे. मंगल ग्रह बीते चार महीने से मकर राशि में केतु के साथ वक्री होकर उल्टी चाल रहे थे, जिसने 27 अगस्त सोमवार की शाम 7:36 बजे से मकर राशि में मार्गी होकर अपनी चाल बदल दी हैं. मंगल की यह सीधी चाल पांच नवंबर तक चलेगी. क्योंकि मंगल की सीधी चाल छह नवंबर को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के मार्गी होने से मंगल और केतु के अशुभ प्रभाव में कमी आयेगी. सभी राशियों के लिये मंगल का मार्गी होना शुभ संकेत है.
62 दिनों बाद शुभ संकेत
पंडित राकेश झा शास्त्री ने बताया कि 27 अगस्त सोमवार को भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा तिथि से शौर्य, साहस, बल, पराक्रम, आत्मविश्वास प्रदान करने वाला ग्रह मंगल संध्या 7:36 बजे से मार्गी हो गये हैं. मकर राशि विगत 27 जून से मंगल शनि की राशि एवं स्वयं के उच्च राशि मकर में वक्री थे. यानी मंगल पिछले 62 दिनों से उल्टी चाल चल रही थी. इससे प्राकृतिक आपदाएं, वाद-विवाद, बाढ़, आगजनी जैसी समस्याएं बढ़ गयी थी, जो अब मंगल के मार्गी होने से राहत मिलेगी. मंगल ग्रह के गोचर काल का अपनी उच्च राशि मकर में होने से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही रुके हुए कार्यों में भी तेजी आयेगी.
मेष: मेष राशि के स्वामी मंगल हैं,जो कि अब तक वक्री चाल चल रहे थे. इससे इस राशि वालों के लिए परेशानियां बनी हुई थीं, लेकिन अब मंगल के मार्गी होने से लाभ होगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. तरक्की के योग हैं.
वृष: मंगल के मार्गी होने की वजह से वृष राशि वालों का ज्यादा समय भक्ति और अध्यात्म में व्यतीत होगा. अंदर से सकारात्मक महसूस करेंगे. समय प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला साबित होगा. रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. धन-संपदा में वृद्धि होगी.
मिथुन: इस राशि के जातकों के लिए मंगल की ये चाल शुभ साबित होगी. जिन लोगों की नौकरी किसी कारणवश छूट गई थी या जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें उम्मीद से ज्यादा अच्छी नौकरी मिलने वाली है. वाहन खरीदने की भी प्रबल योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली आयेगी.
कर्क: पारिवारिक और दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी से लंबे वक्त से चला आ रहा विवाद खत्म होगा. यदि आप कोई नया कार्य शुरू करने वाले हैं तो जीवनसाथी की राय जरूर लें.
सिंह : स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा. धन काफी लंबे वक्त से बीमारियों के इलाज में खर्च हो रहा था, लेकिन अब इससे आपको छुटकारा मिलेगा. सहकर्मियों से चल रहा मनमुटाव समाप्त होंगे. व्यापारियों के लिए शुभ फल प्राप्ति के योग हैं.
कन्या: शुभ समय की शुरुअात है. कई क्षेत्रों में लाभ मिलने वाला है.जीवनसाथी से प्रेम संबंधों में इजाफा होगा. संतान पक्ष के साथ आपके रिश्ते सुधार और मजबूती आयेगी. आर्थिक और भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. यात्रा पर जा सकते हैं.
तुला: इस राशि के चौथे भाव जो कि सुख स्थान होता है में मंगल मार्गी हो रहे हैं. इस राशि में देवगुरु बृहस्पति और शुक्र की युति शंख योग बनायेगी. आर्थिक मामलों में आपको जमकर लाभ होने वाला है. भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं.
वृश्चिक: इस राशि वालों का स्वामी भी मंगल है अत: ये परिवर्तन आपको लाभ देने वाला साबित होगा. यदि आपने अभी तक अपना मकान नहीं लिया है, तो इस दौरान आप खुद का घर खरीद सकते हैं. नया वाहन भी घर में आ सकता है. कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा युवाओं को नयी नौकरी मिलने के योग हैं.
धनु: धन संचय कर पायेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. याद रहे कि इस दौरान आर्थिक मामलों में आपके करीबियों से आपका झगड़ा हो सकता है. इसलिए सतर्कता के साथ काम करें. किसी को पैसा उधार देने से पहले जांच परख लें. संतान पक्ष पर पैसा खर्च हो सकता है.
मकर: सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे तथा आपको बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. धन का संग्रह होगा और व्यक्तित्व में भी आकर्षण पैदा होगा.
कुंभ : अनावश्यक खर्चों पर अब लगाम लगने वाली है. मंगल आपको धन लाभ करवायेगा. पैसों की बचत कर पायेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहने वाला है. संपत्ति खरीद सकते हैं.
मीन : इस राशि के लोगों के आय के साधनों में वृद्धि होगी. कई स्रोत से पैसा आ सकता है. यानि अचानक धन लाभ भी हो सकता है. परिवार के लोग आपको मान-सम्मान देंगे.उधार दिया हुआ पैसा इस वक्त में वापस मिल सकता है.