इन्‍हें मिलेगा सामाजिक संपर्क-प्रभाव का लाभ, विपरीत स्थितियों में होगी सुधार….जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष आपत्ति-विपत्ति कम हो जायेगी, निर्णय क्षमता बढ़ेगी, रोजी-रोजगार में कुछ उलझनों का सामना व थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होने की संभावना. वृष कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा. कुछ जरूरी कामकाज के प्रसंग उत्साहित करेंगे, प्रभावशाली माध्यम से लाभ होगा. मिथुन नवीन व्यापारिक योजना सफल, आर्थिक लाभ होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 7:39 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
आपत्ति-विपत्ति कम हो जायेगी, निर्णय क्षमता बढ़ेगी, रोजी-रोजगार में कुछ उलझनों का सामना व थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होने की संभावना.
वृष
कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा. कुछ जरूरी कामकाज के प्रसंग उत्साहित करेंगे, प्रभावशाली माध्यम से लाभ होगा.
मिथुन
नवीन व्यापारिक योजना सफल, आर्थिक लाभ होगा. पद-मान-मर्यादा-यश की वृद्धि होगी. राजकीय पक्ष से सहयोग मिलेगा.
कर्क
उलझा हुआ कार्य सुलझेगा. परिश्रम-प्रयत्न से प्रतिकूल परिस्थिति अनुकूल बनेगी. आपके मित्र मददगार साबित होंगे.
सिंह
सामाजिक संपर्क-प्रभाव का लाभ, विपरीत स्थितियों में सुधार होगी. आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. निराशा का समापन होगा.
कन्या
आज का दिन अनुकूल एवं शुभ फलदायक है, चारों ओर से लाभदायक समाचारों की प्राप्ति, नयी आशाएं उदित होंगी, धनागम के अवसर बढ़ेंगे.
तुला
निराशा दूर होगी, विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास तथा वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. पारिवारिक सुख प्राप्त ंहोगा. बिगड़े कार्य बनेंगे.
वृश्चिक
परिश्रम का पूरा फल मिलेगा, मधुर वाणी व चतुराई से आप अपने काम बना लेंगे. विरोधियों पर विजय होगी. संकल्पित काम पूरे होंगे.
धनु
समय अनुकूल है, महत्वपूर्ण काम पूरा होगा, आर्थिक समस्याओं का समाधान, व्यापार वृद्धि, घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.
मकर
नवीन योजनाएं कार्यान्वित होंगी, कर्मक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति, वाकपटुता एवं चतुराई से बिगड़े हुए काम पूरे होंगे, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
कुंभ
घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा, मानसिक चिंता बढ़ेगी. कर्मक्षेत्र में नये विरोधियों से नयी कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.
मीन
नौकरी में उन्नति, बेरोजगारों को रोजगार का साधन उपलब्ध होंगे. राजकीय सेवा से जुड़े लोगों का स्थानातंरण होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version