11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्‍हें रोजी-रोजगार में मिलेगी सफलता. होगा धन लाभ…..जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष दैनिक कार्य अव्यवस्थित रहेगा. नौकरी-व्यापार में अवरोध, विविध उलझनों का सामना होगा. विघ्न-बाधाएं नष्ट होकर आर्थिक सफलता मिलेगी. वृष रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी. किसी खास व्यक्ति के सहयोग से महत्वपूर्ण काम बनेगा. धन लाभ होगा. आत्मबल-मनोबल में वृद्धि. मिथुन परिस्थिति में सुधार होगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. वस्त्र-आभूषण, धन-द्रव्य की […]

डॉ एनके बेरा
मेष
दैनिक कार्य अव्यवस्थित रहेगा. नौकरी-व्यापार में अवरोध, विविध उलझनों का सामना होगा. विघ्न-बाधाएं नष्ट होकर आर्थिक सफलता मिलेगी.
वृष
रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी. किसी खास व्यक्ति के सहयोग से महत्वपूर्ण काम बनेगा. धन लाभ होगा. आत्मबल-मनोबल में वृद्धि.
मिथुन
परिस्थिति में सुधार होगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. वस्त्र-आभूषण, धन-द्रव्य की प्राप्ति होगी. दीर्घकालीन योजनाओं पर धनव्यय.
कर्क
रोजी-रोजगार में अनुकूल वातावरण. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. महत्वाकांक्षा पूरी होगी. नौकरी में बदलाव होने का संयोग बन सकता है.
सिंह
सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों की लोकप्रियता बढ़ेगी. सत्ता-संगठन में मजबूत स्थिति बनाने में कामयाब होंगे. लाभप्रद योजनाओं में रुचि होगी.
कन्या
नौकरी में उन्नति, बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. घर-गृहस्थी में सुख-शांति रहेगी.
तुला
परीक्षा-प्रतियोगिता, उच्च शिक्षा से संबद्ध युवाओं को अनुकूल परिणाम मिलेंगे. मांगलिक कार्य संपन्न होगा. नौकरी में स्थानांतरण-पदोन्नति व नया पद मिलने की संभावना.
वृिश्चक
नये उत्साह और उमंग की वृद्धि होगी. भूमि-भवन, वाहनादि के क्रय-वक्रिय से लाभ होगा. बकाये धन की वसूली होगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
धनु
बुद्धि-चतुरता-वाकपटुता से कठिन काम भी सहज ढंग से पूरे हो जायेंगे. विरोधियों, गुप्त शत्रुओं पर विजय मिलेगी. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
मकर
रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में अच्छे समय का उपयोग करें. वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रोग-ऋण-शत्रुबाधा का शमन होगा.
कुंभ
किसी काम को उतावली से न करें, अनावश्यक उलझनों से कष्ट होने की संभावना, स्वास्थ्य बाधा, दिमागी तनाव, इष्ट मित्रों-स्वजनों से मार्मिक पीड़ा होगी.
मीन
आयु-आरोग्य की रक्षा होगी. श्रेष्ठजनों के सहयोग से रोजी-रोजगार में उन्नति होगी. संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. स्वावलंबी जीवन का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें