नौकरी में नया पद व अधिकार मिलने की संभावना है….जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. दोस्तों से संबंधों में मधुरता आयेगी. इस समय शत्रु हावी हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. वृष विशिष्टजनों के सहयोग से विवादास्पद मामले दूर होंगे. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में अविवाहित बच्चों के रिश्ते आयेंगे. मिथुन हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. समाज में मान-प्रतिष्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 5:44 AM

डॉ एनके बेरा

मेष

वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. दोस्तों से संबंधों में मधुरता आयेगी. इस समय शत्रु हावी हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

वृष

विशिष्टजनों के सहयोग से विवादास्पद मामले दूर होंगे. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में अविवाहित बच्चों के रिश्ते आयेंगे.

मिथुन

हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. समाज में मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. उदर रोग, बुखार आदि से परेशान हो सकते हैं. खर्च अधिक होगा.

कर्क

बच्चों की ओर से खुशखबरी प्राप्त होगी.घर व बाहर मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आरोग्य सुख रहेगा. रोग, ऋण से मुक्ति संभव है

िसंह

आज का दिन सानंद व्यतीत होगा. घर में खुशी का वातावरण रहेगा. बौद्धिक चतुराई से समस्याओं का समाधान निकाल सकेंगे.

कन्या

कर्मक्षेत्र में अपनी सूझबूझ से सारे कार्य बना लेंगे. रोजी-रोजगार की स्थिति मजबूत होगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.

तुला

नौकरी में नया पद व अधिकार मिलने की संभावना है. महिला वर्ग के संपर्क से लाभ होगा. छात्रों के लिए समय उत्साहवर्द्धक होगा.

वृिश्चक

संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मांगलिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. मनपसंद उपहार मिलेंगे.

धनु

सफलता आपके दरवाजे पर दस्तक देगी. सरकारी कार्य में प्रगति होगी. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

मकर

मन उच्चाभिलाषी रहेगा. रोजगार संबंधी समस्याएं हल होंगी. किसी नये कार्य की योजना सफल होगी. व्यापार में अपेक्षित सफलता मिलेगी.

कुंभ

आपको कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मीन

आजीविका में परिवर्तन होने की संभावना है. दूर की यात्रा के योग बन सकते हैं. घर में नये मेहमान का आगमन होगा. दैनिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version