सावधान ! इन राशि वालों के रोजी-रोजगार में बढ़ेंगे मतभेद, बढ़ेगी शत्रुता…..जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. लेखन-अध्ययन, भाषण-प्रवचन में रुचि बढ़ेगी. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद होगी. वृष साहसिक क्षमता बढ़ेगी. आपका कार्य बहुत अच्छी तरह से चलेगा. कारोबार बढ़ेगा. आमदनी बढ़ेगी. नये-नये काम सामने आयेंगे. मिथुन समय अनुकूल है. परिश्रम-पराक्रम क्षमता की वृद्धि होगी. जिस उद्देश्य से आपने कोई कार्य हाथ में ले रखा है, […]
डॉ एनके बेरा
मेष
विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. लेखन-अध्ययन, भाषण-प्रवचन में रुचि बढ़ेगी. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद होगी.
वृष
साहसिक क्षमता बढ़ेगी. आपका कार्य बहुत अच्छी तरह से चलेगा. कारोबार बढ़ेगा. आमदनी बढ़ेगी. नये-नये काम सामने आयेंगे.
मिथुन
समय अनुकूल है. परिश्रम-पराक्रम क्षमता की वृद्धि होगी. जिस उद्देश्य से आपने कोई कार्य हाथ में ले रखा है, उसकी पूर्ति हो जायेगी.
कर्क
संवेदनशील मनःस्थिति रहेगी. मतलबी लोगों से टकराव की आशंका है. प्रॉपर्टी अथवा आर्थिक लेन-देन संबंधी विवाद हो सकता है.
सिंह
रोजी-रोजगार में मतभेद बढ़ेंगे. शत्रुता बढ़ेगी. किसी व्यक्ति अथवा काम में धोखा मिल सकता है. आत्मविश्वास की कमी होगी.
कन्या
मन के भटकाव तनाव दूर होंगे. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आमदनी बढ़ेगी. रुके पैसे मिलेंगे.
तुला
स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा. नियमितता बनाये रखें. मानसिक संतोष बनाये रखें. अनसोचे विवादास्पद मामलों में हाथ न डालें.
वृिश्चक
आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगा. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. लेखन-पठन-पाठन में रुचि. घर में बड़े लोगों का समागम होगा.
धनु
विशिष्ट कार्य सिद्धि. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. अभी तक जो कोई इच्छा अधूरी रही हो, उनकी पूर्ति होने का सिलसिला प्रारंभ होगा.
मकर
अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय लोगों से आप संबंध बनाने की चेष्टा करें. चल रही समस्या का समाधान उनसे मिलेगा.
कुंभ
अनिवार्य कामों में आपकी व्यवहार कुशलता सिद्धि और प्रसिद्धि देने वाली है. आवश्यक कार्यों के संपादन में आपकी अपनी सूझबूझ प्रशंसनीय होगी.
मीन
आपके सामने आर्थिक समस्या बनी रहेगी. जिस पर भी भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा, ऐसा व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा.