इनका पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा…..जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष परिश्रम-प्रयत्न से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. अनावश्यक तनाव-विवाद, चोट-दुर्घटना आदि से बचनाचाहिये. वृष अनेक प्रकार के झंझटों के बाबजूद आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान मिलेगा.सुख-सुविधा के साधन बनेंगे. मिथुन लोकप्रियता का विस्तार, अधूरा कार्य पूरा होगा, धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति, विरोधियों पर विजय मिलेगी. कर्क […]
डॉ एनके बेरा
मेष
परिश्रम-प्रयत्न से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. अनावश्यक तनाव-विवाद, चोट-दुर्घटना आदि से बचनाचाहिये.
वृष
अनेक प्रकार के झंझटों के बाबजूद आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान मिलेगा.सुख-सुविधा के साधन बनेंगे.
मिथुन
लोकप्रियता का विस्तार, अधूरा कार्य पूरा होगा, धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति, विरोधियों पर विजय मिलेगी.
कर्क
मौलिक तथा रचनात्मक कार्यों का श्रेय मिलेगा.माता पिता का सहयोग, प्रभावशाली व्यक्तियों से वांछित सहयोग मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह
पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, मनोकामनाएं पूरी होंगी. इच्छित कार्य में सपलता मिलने की संभावना है.
कन्या
व्यवसाय में आशातीत लाभ, सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे. वाहन-सुख. बेरोजगारों को रोजगार संबंधी नई आशाओं का उदय होगा.
तुला
सपरिवार धार्मिक व भ्रमण मनोरंजन के साधन बनेंगे. घर-गृहस्थी में विविध समस्याओं का समाधान, परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे.
वृिश्चक
नौकरी में स्थानातंरण व पदोन्नति की संभावना, राजनीतिक संपर्क बढ़ेगा. चिंतित मनोरथ की सिद्धि होगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन, आर्थिक लाभ मिलेगा.
धनु
विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास, आत्मविश्वास की वृद्धि,रुके कामों में प्रगति, राजनीतिक व्यक्तियों के लिए कुछ कर दिखाने का अवसर मिलेगा.
मकर
परिश्रम-प्रयत्न से आजीविका संबंधी चिंता दूर होगी, साहसिक कार्य में सफलता, पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी.
कुंभ
लाभकारी प्रयास सफल होगा, स्वजन-मित्रों का सहयोग, स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा, आमदनी मेंवृद्धि होगी.
मीन
बिना-विचारें कोई काम न करें, चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी, परिश्रम का फल मिलेगा, कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.