इन राशि वालों का स्वास्थ्य रहेगा अच्छा……जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष नौकरी में पिछले कई दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. उच्चाधिकारियों से सहयोग से नये पद-अधिकार मिलने की संभावना है. वृष अव्यवस्थित दिनचर्या. अनचाहे लोगों के आगमन से असुविधा होगी. अत्यधिक कर्मव्यस्तता. व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी. मिथुन व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी. कामकाज अच्छा चलेगा. आमदनी बढ़ेगी. कर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 8:54 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
नौकरी में पिछले कई दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. उच्चाधिकारियों से सहयोग से नये पद-अधिकार मिलने की संभावना है.
वृष
अव्यवस्थित दिनचर्या. अनचाहे लोगों के आगमन से असुविधा होगी. अत्यधिक कर्मव्यस्तता. व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी.
मिथुन
व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी. कामकाज अच्छा चलेगा. आमदनी बढ़ेगी. कर्ज की स्थिति में सुधार होगा. आवश्यक कार्य में अनायास सफलता मिलेगी.
कर्क
परिश्रम के बावजूद स्थिति मनमाफिक नहीं रहेगी. मानसिक चिंता रहेगी. भाई-बहनों अथवा मित्रों वर्ग से कष्ट होगा. लिखा-पढ़ी के काम में विशेष सावधानी रखें.
िसंह
अपने सोचे अनुसार काम कम होंगे. किसी-न-किसी समस्या से उलझना पड़ सकता है. नौकरी में स्थानांतरण अथवा अधिकारियों के साथ मतभेद की आशंका.
कन्या
आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना. रोजगार-व्यापार के कार्य तेजी से चलेगा और आपकी प्रगति होगी. मकान, प्रॉपर्टी, नये व्यापार-धंधे में सफलता मिलने का योग है.
तुला
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपका काम बनेगा. किसी काम से आपको पैसे मिलेंगे. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नया काम शुरू होने में अब कोई विलंब नहीं है.
वृिश्चक
आत्मविश्वास से जिम्मेदारी पूरा कर सकते हैं. विरोधियों का पराभव होगा. लेखन-पठन-पाठन में रुचि. घर में बड़े लोगों का समागम होगा.
धनु
रोजी-रोजगार में सफलता. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. अभी तक जो कोई इच्छा अधूरी रही हो, उसकी पूर्ति होने का सिलसिला प्रारंभ होगा.
मकर
अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों, अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय लोगों से आप संबंध बनाने की चेष्टा करें. चल रही समस्या का समाधान उनसे मिलेगा.
कुंभ
आवश्यक काम में आपकी व्यवहार कुशलता सिद्धि और प्रसिद्धि देने वाली है. आवश्यक कार्यों के संपादन में आपकी अपनी सूझबूझ प्रशंसनीय होगी.
मीन
मानसिक उलझनें होगी, आपने जिस पर भी आज तक भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा ऐसा व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा.

Next Article

Exit mobile version