इनमें अस्वाभविक भोग-वासना की वृद्धि होगी….जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधार. नयी व्यापारिक योजना बनेगी. नियमित आमदनी के साधन बनेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. रुके हुए कार्य में तेजी आयेगी. वृष अनेक परेशानियों का स्वतः निवारण होता रहेगा. लाभ के नये अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा वालों के लिए समय ठीक रहेगा. मिथुन घरेलू सामंजस्य बनने लगेगा. उत्साह उमंग. […]
डॉ एनके बेरा
मेष
रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधार. नयी व्यापारिक योजना बनेगी. नियमित आमदनी के साधन बनेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. रुके हुए कार्य में तेजी आयेगी.
वृष
अनेक परेशानियों का स्वतः निवारण होता रहेगा. लाभ के नये अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा वालों के लिए समय ठीक रहेगा.
मिथुन
घरेलू सामंजस्य बनने लगेगा. उत्साह उमंग. नौकरी में पदोन्नति व व्यवसाय में लाभ व प्रेम संबंधो में सुधार. भौतिक सुख-संपन्नता में वृद्धि होगी.
कर्क
विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यवसाय में रुचि, सुख सौहार्द की वृद्धि. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. सेहत अच्छी रहेगी. कर्मक्षेत्र में संतोषजनक वातावरण रहेगा
सिंह
अस्वाभविक भोग-वासना की वृद्धि होगी. रुके हुए कार्य में तेजी आयेगी. लाभ के नये अवसर प्राप्त होंगे. जॉब में बदलाव होगा. नये दायित्व मिल सकता है.
कन्या
कठिन परिश्रम-प्रयत्न से बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना. आमदनी के साधनों में सुधार होगा. संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा.
तुला
प्रेम प्रसंग में उलझनें दूर होगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी. सेहत अच्छी रहेगी. शैक्षणिक उन्नति होगी.
वृिश्चक
क्रोध पर नियत्रंण रखें. परिश्रम-प्रयत्न से नौकरी-व्यापार में उन्नति. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. स्वजन-मित्रों से सहयोग मिलेगा.
धनु
कर्मक्षेत्र में प्रंशसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. पैसे का लाभ होगा. बड़े-बुजुर्गों का प्यार मिलेगा. विद्यार्थियों को लेखन और अध्ययन के सुपरिणाम मिलेंगे.
मकर
दिनभर अनावश्यक भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. संतान संबंधी समस्या का हल होगा. कुछ व्यक्तिगत मामले सुलझेंगे.
कुंभ
किसी भी यथोचित कार्य में भाग्य बाधा हो सकती है. जॉब में अप्रिय प्रसंगों की प्राप्ति. सेहत को लेकर चिंता होगी. जीवन साथी से अनबन होगा.
मीन
काम-काज की स्थिति में सुधार होगा. प्रेम संबंधों को लेकर परेशानी हो सकती है. कोई नया काम करने से नुकसान होगा. परिवार में अशांति का वातावरण रहेगा.