परिश्रम-प्रयत्न से इनकी आय में होगी आशानुकूल वृद्धि….जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष नौकरी व व्यवसाय में उलझनों से राहत मिलेगी. लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकता है. वृष रोजी-रोजगार के हालत सुधरेंगे. बाधाएं आयेंगी, परंतु आप चतुराई व सूझबूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. मिथुन भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. […]
डॉ एनके बेरा
मेष
नौकरी व व्यवसाय में उलझनों से राहत मिलेगी. लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकता है.
वृष
रोजी-रोजगार के हालत सुधरेंगे. बाधाएं आयेंगी, परंतु आप चतुराई व सूझबूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे.
मिथुन
भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. व्यवसाय में लाभ होगा. लॉटरी, जुआ, सट्टे में पैसा न लगाएं. व्यस्तता अधिक रहेगी. बाहरी यात्रा का योग है.
कर्क
संपत्ति संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी. आय कम होगी, जिसके कारण बचत कम होने से मन उदास रहेगा. वाद-विवाद लड़ाई-झगड़े से दूर रहें.
सिंह
आप इस समय किसी राजकीय विपत्ति के शिकार हो सकते हैं. व्यावसायिक उलझनें भी बढ़ने की संभावना. मन में बेचैनी रहेगी. अपने वाणी व गुस्से को नियंत्रित रखें.
कन्या
प्रयास व परिश्रम से सफलता मिलेगी.मनोवांछित कार्य पूरे होंगे. रोमांस के लिए समय ठीक है. घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी संभव है.
तुला
विवाह आदि उत्सवों की योजना बनेगी. परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य होंगे. स्वजन-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. यात्रा से परहेज करें.
वृिश्चक
परिवार में खुशी का अवसर आयेगा. रिश्तेदार व मित्रों से मिलाप होगा. विवाहादि शुभ कार्य संपन्न होंगे. भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.
धनु
परिश्रम-प्रयत्न से आय में आशानुकूल वृद्धि होगी.शुभ कार्य की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. नये लोगों से जान-पहचान बनेगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी़.
मकर
दैनिक कार्य सरलता से पूरे होंगे. जिस कार्य के लिए प्रयास करेंगे, उसके पूरा होने की संभावना है. चिंता समाप्त होगी.संतान आज्ञाकारी रहेगी.
कुंभ
आज आप व्यस्त रहेंगे. लंबित काम निबटायेंगे. स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जायेंगी. प्यार में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
मीन
समय कष्टकारी है. बिना पढ़े किसी कागज पर हस्ताक्षर न करें. शत्रु नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेंगे, संतान पक्ष को लेकर मन कुछ चिंतित रहेगा.