इनकी परिस्थिति में होगा सुधार, जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष कठिन परिश्रम-प्रयत्न से नौकरी व व्यवसाय में उलझनों से राहत मिलेगी. लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. स्वजन मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. वृष परिस्थिति में सुधार होगा. कर्मक्षेत्र में बाधाएं तो आयेंगी, परंतु आप अपनी सूझबूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. मिथुन भाग्योन्नति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 6:38 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
कठिन परिश्रम-प्रयत्न से नौकरी व व्यवसाय में उलझनों से राहत मिलेगी. लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. स्वजन मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
वृष
परिस्थिति में सुधार होगा. कर्मक्षेत्र में बाधाएं तो आयेंगी, परंतु आप अपनी सूझबूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे.
मिथुन
भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों की अध्ययन-अध्यवसाय में रुचि बढ़ेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. बाहरी यात्रा का योग है.
कर्क
संपत्ति संबंधी समस्याएं आयेंगी. आय कम होगी. मन उदास रहेगा. लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. दुर्घटना होने की आशंका है.
सिंह
आप किसी राजकीय विपत्ति के शिकार हो सकते हैं. व्यावसायिक उलझनें भी बढ़ने की आशंका. आय कम, परंतु व्यय आशा से अधिक होगा.
कन्या
मनोवांछित कार्य पूरे होंगे. रोमांस के लिए समय ठीक है. नवीन कार्य की योजना बनेगी. घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी संभव है.
तुला
विवाह आदि उत्सवों की योजना बनेगी. परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य होंगे. स्वजन-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. यात्रा से परहेज करें.
वृिश्चक
परिवार में कोई खुशी का अवसर आयेगा. रिश्तेदार से मेल-मिलाप होगा. शुभ कार्य संपन्न होगा. भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.
धनु
परिश्रम-प्रयत्न से आय में आशानुकूल वृद्धि होगी. शुभ कार्य की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. नये-नये लोगों से जान-पहचान बनेगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी.
मकर
घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण. दैनिक कार्य सरलता से पूरे होंगे. जिस कार्य के लिए प्रयास करेंगे, उसके पूरा होने की संभावना है.
कुंभ
आज आप व्यस्त रहेंगे. लंबित काम निबटायेंगे. स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जायेंगी. प्यार में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
मीन
वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. आर्थिक लेन-देन सावधानी से करें. अत्यधिक विश्वास घातक हो सकता है. धर्म-कर्म सामाजिक कार्य में व्यस्त रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version