इनका सोचा काम होगा पूरा…..जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा.आशाएं बलबती होंगी. वृष लोकप्रियता का विस्तार व धन लाभ होगा. मान-यश प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. शत्रुअों पर विजय मिलेगा. आर्थिक प्रयोजन सिद्ध होंगे. मिथुन व्यापार-व्यवसाय में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे.भौतिक सुख-सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 7:19 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा.आशाएं बलबती होंगी.
वृष
लोकप्रियता का विस्तार व धन लाभ होगा. मान-यश प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. शत्रुअों पर विजय मिलेगा. आर्थिक प्रयोजन सिद्ध होंगे.
मिथुन
व्यापार-व्यवसाय में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे.भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति, पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा.
कर्क
सोचा काम पूरा होगा. व्यवसाय में आशातीत लाभ, सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने का या किसी धार्मिक स्थान में भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.
सिंह
सक्रिय व्यक्तित्व का विकास, सामाजिक उलझनों का निवारण, रोजगार में अनुकूलता, नयी आशाओं का उदय होगा. सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
कन्या
संकीर्ण मनोवृत्तियां दूर होगी. शत्रुओं पर विजय, परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा.
तुला
आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. मनोरथ की सिद्ध होगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन, आर्थिक लाभ, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.
वृिश्चक
सामयिक सामािजक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. शुभ-समाचार की प्राप्ति होगी. किसी बृहद योजना को साकार करने में कई लोगों का साथ मिलेगा.
धनु
बौद्धिक प्रयासों में सफलता मिलेगी. विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा. सामाजिक जीवन में लोकप्रियता हासिल करेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मकर
विरोधियों पर विजय, सामाजिक-राजनीतिक सम्पर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा.
कुंभ
अपने काम के प्रति ही समर्पित रहें, कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों के प्रतियोगिता-परीक्षा में सफलता मिलेगी.
मीन
व्यापार-व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय और विस्तार के लिए अनुकूल समय रहेगा. नौकरी में स्थानातंरण या पदोन्नति की स्थिति बनेगी.

Next Article

Exit mobile version