पं. श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031
मेष: धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त रहेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक फैसले समझदारी से लेंगे, जिसका लाभ मिलेगा. रिश्तेदारी में आना-जाना रहेगा. आमद अच्छी रहेगी. स्वादिष्ट व्यंजन की ओर रूझान रहेगा. मानसिक व्यग्रता दूर रहेगी.
वृष: दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. भाई-बहनों संग मधुर संबंध रहेंगे. कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत से प्रदर्शन करेंगे और लाभ के हकदार बनेंगे. माता-पिताजी की सेवा करते रहें.
मिथुन: आपको अप्रत्याशित लाभ का योग है. बच्चों की सेहत दुरुस्त रहेगी. सप्ताह के मध्य में आपका संकल्प मजबूत रहेगा. कैरियर के लिए सप्ताह अनुकूल है. अपने कार्य में आप बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य का वातावरण देखने को मिलेगा.
कर्क: इस सप्ताह आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. इससे मन-मिजाज प्रसन्न रहेगा. पठन-पाठन में रूचि रहेगी. मनोरंजन में समय व्यतीत करना भायेगा. बच्चों और छात्रों के लिए सप्ताह विशेष रूप से अनुकूल है. महिला जातक को हड्डी में दर्द रह सकता है.
सिंह: यह सप्ताह सामान्य रहेगा. निजी जीवन में प्रेम, रोमांस बना रहेगा. सप्ताह के मध्य में कैरियर क्षेत्र में आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इसे लेकर आपको तनाव भी रह सकता है. पिताजी या किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. उनका ख्याल रखें.
कन्या: घर-परिवार में किसी बात को लेकर आपकी प्रशंसा होगी. विशेष उपलब्धि हासिल होने का योग है. कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा और उससे लाभ प्राप्त होने की संभावना है. कानूनी मामले में आप विजयी होंगे. इन दिनों खर्च में वृद्धि की संभावना है.
तुला: इस सप्ताह दान-धर्म के कार्यों में आप रुचि लेंगे. निवेश के लिए आगे बढ़ सकते हैं. विदेश यात्रा का योग बन रहा है. आपकी आमदनी बढ़िया रहेगी. अपने सामाजिक जीवन का भी आप आनंद लेंगे. समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेगा.
वृश्चिक: कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. लंबे समय से रुकी हुई आपकी कोई इच्छा इस सप्ताह पूरी हो सकती है. सेहत की दृष्टि से आप अच्छा महसूस करेंगे और घर में भी सुख-शांति रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. विरोधियों पर हावी रहेंगे.
धनु: रिश्तों को लेकर अधिक संवेदनशील रहेंगे. किसी गलतफहमी का शिकार होने की आशंका है. अपनी आलोचना का सहन करना मुश्किल होगा. कई मामलों में सोच-समझ कर आगे बढ़ने की जरूरत है. अपनों का साथ अपेक्षित होगा.
मकर: सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मित्र-परिजनों की सहानुभूति प्राप्त होगी. आपकी आय में वृद्धि के शुभ संकेत हैं. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. संतान के प्रति आपका स्नेह बढ़ेगा. काम-काज में विस्तार की योजना बन सकती है.
कुंभ: दान-पुण्य के भागी बनेंगे. धार्मिक गतिविधियों में अधिक रूचि रहेगी. अपनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. दूसरों की मदद के लिए आप तत्पर रहेंगे. कैरियर के लिए सप्ताह शुभ होने के संकेत दे रहा है. किसी पुरानी इच्छा को लेकर चिंतित रहेंगे.
मीन: आपके अच्छे कार्यों में माता-पिता का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा. किसी बात को लेकर मन व्याकुल रह सकता है. खान-पान में अरूचि रहेगी. स्वास्थ्य भी नरम रह सकता है. नये कार्यों में अड़चनें पेश आ सकती हैं.
सप्ताह के व्रत-त्योहार
06-अक्तूबर : महाष्टमी व्रत, महानवमी व्रत, अन्नपूर्णा परि. दिन 2:15 तक.
07-अक्तूबर : महानवमी-बंगाल, बुद्ध जयंती.
08-अक्तूबर : विजयादशमी, अपराजिता पूजन, शस्त्रपूजा, माधवाचार्य जयंती.
11-अक्तूबर : प्रदोष व्रत, चित्रा सूर्य रा.9:52.
13-अक्तूबर : स्नान-दान-व्रत पूर्णिमा, शरद् पूर्णिमा, वाल्मिकी जयंती, मीराबाई जयंती.
17-अक्तूबर : संकष्टी करवा चौथ व्रत चं. उ. रा. 7:58, नक्कटैया-वाराणसी.
20-अक्तूबर : राधाष्टमी व्रत, श्री राधा प्राकट्योत्सव.
21-अक्तूबर : अहोई अष्टमी व्रत चं.उ.रा. 11:29.
25-अक्तूबर : प्रदोष व्रत, गोवत्स द्ववादशी, धनतेरस.