साप्ताहिक राशिफल : वृष राशि वाले कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क, जानें अन्य का हाल
पं. श्रीपति त्रिपाठी,ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031 मेष: इस सप्ताह आपको दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखने एवं उनकी सहायता करने के कई मौके मिलेंगे और आप करेंगे भी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खानपान में कोई लापरवाही न बरतें. व्यवसाय में लाभ मिलेगा. घर में नये मेहमान के आगमन से खुशियां आयेंगी. वृष: […]
पं. श्रीपति त्रिपाठी,ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031
मेष: इस सप्ताह आपको दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखने एवं उनकी सहायता करने के कई मौके मिलेंगे और आप करेंगे भी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खानपान में कोई लापरवाही न बरतें. व्यवसाय में लाभ मिलेगा. घर में नये मेहमान के आगमन से खुशियां आयेंगी.
वृष: कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें. शत्रुपक्ष के विरोध की आशंका है. आलस न करें. व्यवसाय विस्तार के संबंध में विचार करेंगे. सामान्य सफलता से ही संतोष रखें. पारिवारिक मतभेद सुधरेगा. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. कई दिनों से रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है.
मिथुन: आप जिस भी कार्य को करने की ठान लेते हैं, उसे पूरा अवश्य करते हैं और उसमें सफल भी होते हैं. इस सप्ताह भी यह सिलसिला जारी रहेगा. मानसिक प्रसन्नता मिलेगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. उत्साहजनक समाचार मिलेगा. संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी.
कर्क: किसी भी मान्यता को स्वीकार करने से पूर्व उस पर पर्याप्त विचार कर लें. धार्मिक रीतियों का पालन करेंगे. व्यवसाय को ऊंचाई की ओर पहुंचने को प्रयत्नशील रहेंगे. कूटनीतिज्ञ लोगों से सावधान रहें, अनजाने में ही सही, लेकिन वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
सिंह: कई दिनों से लंबित इच्छित कार्य सुफल होंगे. मानसिक सुख-शांति मिलेगी. पारिवारिक सहयोग के साथ खर्च भी बढ़ेगा. मातृपक्ष से प्रसन्नता रहेगी. सरकारी कार्य में अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत में यात्रा का मन बना सकते हैं.
कन्या: नौकरीपेशा लोग सतर्क रहें. किसी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा. आर्थिक प्रयासों से सफलता प्राप्त होगी. वाहन आदि की खरीदारी की योजना बना सकते हैं.
तुला: समय का सदुपयोग करेंगे. कार्य के प्रति जोश से भरपूर रहेंगे. मन में किसी भी तरह का गलत विचार न लाएं. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आर्थिक प्रयासों में सफलता मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए समय सुखद रहेगा.
वृश्चिक: कठिन परिश्रम से नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिल सकता है. आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें. घर-परिवार में कलह हो सकता है. वाद-विवाद की स्थिति से बचें. जमीन से संबंधित मामलों में सावधानी रखें. नवीन कार्य योजनाओं को अभी टालें.
धनु: व्यवसाय में सोच-विचार कर निवेश करें. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. हवाई यात्रा का योग है. बुजुर्ग व्यक्ति खान-पान पर विशेष ध्यान दें. पेट संबंधित बीमारी से परेशान हो सकते हैं. पारिवारिक विवाद हो सकता है, वाणी और क्रोध दोनों पर संयम रखें. शोधरत छात्रों को सफलता मिलेगी.
मकर: सामाजिक मेलजोल से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यवसाय में संतोषजनक स्थिति रहेगी. जमीन संबंधी कार्य से लाभ पा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सावधानी रखनी होगी. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वाद-विवाद की संभावना है.
कुंभ: सप्ताह के मध्य तक असाधारण संकट से सामना हो सकता है. कार्यक्षेत्र में संकुचित व्यवहार न रखें. किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना होगा, जो भविष्य में आपके काफी काम आ सकता है. स्वस्थ रहेंगे. संगीत में रुचि लेंगे. किसी खास व्यक्ति से संपर्क हो सकता है.
मीन: व्यापार में किसी बड़े बदलाव और नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. बैंक संबंधी कार्यों में विलंब हो सकता है. पर्याप्त समय लेकर घर से चलें. यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है, तो उससे छुटकारा पा सकते हैं. इस सप्ताह जमीन, घर आदि पर निवेश करने से बचें.
सप्ताह के व्रत-त्योहार
13-अक्तूबर : स्नान-दान-व्रत पूर्णिमा, शरद् पूर्णिमा, वाल्मिकी जयंती, मीराबाई जयंती.
17-अक्तूबर : संकष्टी करवा चौथ व्रत चं. उ. रा. 7:58, नक्कटैया-वाराणसी.
20-अक्तूबर : श्री राधा प्राकट्योत्सव.
21-अक्तूबर : अहोई अष्टमी व्रत
25-अक्तूबर : प्रदोष व्रत, गोवत्स द्ववादशी, धनतेरस.
26-अक्तूबर : नरक चतुदर्शी, मास शिव, व्रत, हनुमान जी व धनवंतरी प्राकट्योत्सव.
27-अक्तूबर : श्राद्ध अमावस्या, दीपावली, महाकाली पूजा, प्रात: हनुमत दर्शन.
28-अक्तूबर : स्नान-दान सोमवती अमावस्या, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा-काशी, नेपाली नववर्ष संवत 1140 प्रारंभ, मु. शहादते इमाम हसन*.