साप्ताहिक भविष्यफल: सिंह राशि वाले मित्रों पर आंख मूंद कर न करें विश्वास, जानें अन्य का हाल

पं. श्रीपति त्रिपाठीज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031 मेष: परिवार के प्रति जिम्मेवारी बखूबी निभायेंगे. संतान का विशेष ख्याल रखेंगे. घर के लिए आवश्यक खरीदारी में खर्च करेंगे. आपके घर मेहमानों का आना हो सकता है. इन दिनों आपका भावनात्मक पक्ष प्रबल रहेगा. किसी की छोटी बात भी आहत कर सकती है. वृष: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2019 10:25 AM

पं. श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031

मेष: परिवार के प्रति जिम्मेवारी बखूबी निभायेंगे. संतान का विशेष ख्याल रखेंगे. घर के लिए आवश्यक खरीदारी में खर्च करेंगे. आपके घर मेहमानों का आना हो सकता है. इन दिनों आपका भावनात्मक पक्ष प्रबल रहेगा. किसी की छोटी बात भी आहत कर सकती है.

वृष: नौकरी या व्यवसाय में आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. जटिल व पुराने मामलों का समाधान होगा. पड़ोसियों से संबंध का लाभ मिलेगा. आपका आत्‍मबल और विश्‍वास बढ़ेगा. दूसरों की नजर में आप नायक के रूप में उभर कर सामने आयेंगे.

मिथुन: इस सप्ताह आपका भाग्य साथ दे सकता है. आपका कोई बड़ा निर्णय अच्छे परिणाम दे सकता है. धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर सकते हैं. घर-परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी तथा लोग भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. भविष्य को लेकर आप नयी योजनाएं बनायेंगे.

कर्क: यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. बिगड़े रिश्ते को सुधारने का प्रयास सफल होगा. परिवार में किसी बात को लेकर कटुता देखने को मिल सकती है. पैसों से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी.

सिंह: इन दिनों मन किसी कार्य में नहीं लगेगा. आप अनावश्यक खर्च भी कर सकते हैं. सलाह है कि मित्रों पर आंख मूंद कर विश्वास न करें, अन्यथा धोखा हो सकता है. माता-पिता के साथ समय बिताना मन को आनंदित करेगा. परिवार के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं.

कन्या: इस सप्ताह आप आमदनी के नये स्रोत तलाश सकते हैं. नये उद्यम को लेकर आप प्रयासरत रहेंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा. प्रेम में सब सकारात्मक रहेगा. कामकाज में जिम्मेवारी बदल सकती है. छात्रों को नये अवसर मिल सकते हैं.

तुला: आपका मन हर्ष से भरा रहेगा. पुराने कार्यों को गति देंगे. अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक तरक्की के नये मार्ग बन रहे हैं. काम का बोझ बढ़ सकता है. कुछ लोग नाराज रह सकते हैं. खुद को अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

वृश्चिक: इन दिनों आप परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे. ऊर्जा की कमी रहेगी. खास व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. जीवनसाथी या पिता की सलाह से आगे बढ़ेंगे. गीत-संगीत या किसी कलात्मक विद्या में आप विशेष रुचि लेंगे.

धनु: इस सप्ताह पारिवारिक या स्वास्थ्य कारणों से आपको यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. अगले कुछ दिन बेचैनी में गुजरनेवाले हैं. धन व्यय हो सकता है. मित्रों से किसी बात को लेकर निराशा होगी. धार्मिक गतिविधियों में मन रमेगा. मन में किसी बात को लेकर संशय बना रहेगा.

मकर: इन दिनों सामाजिक कार्यों में आपका रुझान रहेगा. लोक कल्याण के कार्यों से जुड़ सकते हैं. आपकी कलात्मक प्रतिभा को कोई सम्मान प्राप्त हो सकता है. किसी से आर्थ‍िक मदद ले सकते हैं. नयी संपत्ति के लिए यह समय शुभ नहीं कहा जा सकता.

कुंभ: यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपकी सेहत उत्तम रहेगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. किसी की मदद कर सकेंगे. पिता की सलाह से महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दे सकते हैं. आपका कार्य निश्चित बनेगा. कार्यों में आयी बाधा दूर होगी. नये लोगों से जुड़ेंगे.

मीन: आपके करीबियों से अप्रत्याशित व्यवहार आपको अच्छा अनुभव देगा. रिश्तों को लेकर आपकी पुरानी धारणा बदल सकती है. साझेदारी में आप निवेश की योजना कर सकते हैं. वाहन खरीदारी का योग बन रहा है. आपको किसी से तोहफा मिल सकता है.

सप्ताह के व्रत-त्योहार

20-अक्तूबर : राधाष्टमी व्रत, श्री राधा प्राकट्योत्सव.

21-अक्तूबर : अहोई अष्टमी व्रत चं.उ.रा. 11:29.

25-अक्तूबर : प्रदोष व्रत, गोवत्स द्ववादशी, धनतेरस.

26-अक्तूबर : नरक चतुदर्शी, मास शिव, व्रत, हनुमान जी व धनवंतरी प्राकट्योत्सव.

27-अक्तूबर : श्राद्ध अमावस्या, दीपावली, महाकाली पूजा, प्रात: हनुमत दर्शन.

28-अक्तूबर : स्नान-दान सोमवती अमावस्या, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा-काशी, नेपाली नववर्ष संवत 1140 प्रारंभ, मु. शहादते इमाम हसन.

29-अक्तूबर : गोवर्धन पूजा, भैयादूज, चित्रगुप्त पूजा, चंद्रदर्शन.

Next Article

Exit mobile version