इन्‍हें सामाजिक क्षेत्र में मिलेगी उन्नति, मान-सम्मान की होगी प्राप्ति…..जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष आर्थिक एवं व्यापारिक स्थिति सामान्य रूप से प्रगतिशील रहेगी. आजीविका की दिशा में चले आ रहे आपके कुछ प्रयास पूरे होंगे. वृष इच्छित कार्य में सफलता मिलेगी. सत्ता-संगठन में महत्वपूर्ण स्थिति बनाने में कामयाब होंगे. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. मिथुन सामाजिक क्षेत्र में उन्नति तथा मान-सम्मान की प्राप्ति. सेहत अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:14 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
आर्थिक एवं व्यापारिक स्थिति सामान्य रूप से प्रगतिशील रहेगी. आजीविका की दिशा में चले आ रहे आपके कुछ प्रयास पूरे होंगे.
वृष
इच्छित कार्य में सफलता मिलेगी. सत्ता-संगठन में महत्वपूर्ण स्थिति बनाने में कामयाब होंगे. धार्मिक कार्य
में रुचि बढ़ेगी.
मिथुन
सामाजिक क्षेत्र में उन्नति तथा मान-सम्मान की प्राप्ति. सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में उन्नति, बेरोजगारों को जीविकोपार्जन के साधन मिलेंगे.
कर्क
सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों की लोकप्रियता बढ़ेगी और सत्ता-संगठन से लाभ मिलेगा. कर्मक्षेत्र में अनेक अच्छे परिवर्तन होने की संभावना.
सिंह
सामाजिक-धार्मिक कार्यों की योजना फलीभूत होगी. सरकारी कार्य में सफलता. अचानक धनलाभ हो सकता है. वाहन की सवारी सावधानी से करें.
कन्या
नौकरी में उन्नति होगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. जरूरी कार्य पूरे होंगे. अपने श्रेष्ठत्व का बोध करा पाने में सफल होंगे.
तुला
नयी लाभप्रद योजनाओं में रुचि. व्यापार, रोजगार में उन्नति होगी. सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी. पारिवारिक दायित्व की पूरा होगा.
वृिश्चक
कुछ जटिल समस्याओं का समाधान संभव होगा. कर्मक्षेत्र में मान-सम्मान. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्ति होगी.
धनु
प्रभावशाली लोगों के संपर्क से विशेष लाभ. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. शत्रुओं पर विजय, आकस्मिक आर्थिक लाभ होने की संभावना.
मकर
घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. धन-द्रव्य का लाभ होगा. पारिवारिक दायित्व पूरे होंगे. पढ़ाई, नौकरी व व्यापार में सुख बढ़ेगा.
कुंभ
विविध कार्यों में परेशानी. विरोधियों, स्वजनों से कष्ट होगा. कठिन परिश्रम से लाभ. कोई भी निर्णय सोच विचार कर लें. स्वजन-कुटुम्बियों का सहयोग.
मीन
दैनिक समस्याओं का समाधान होगा. विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे. नौकरी में बदलाव होने की संभावना, महत्वकांक्षा पूरी होगी.

Next Article

Exit mobile version