वार्षिक राशिफल : जानें वर्ष 2020 कैसा रहेगा तुला राशि वालों के लिए, नौकरी-रोजगार में मिलेगी तरक्की
( 24 सितंबर से 23 अक्तूबर ) शुभ रंग : हरा शुभ दिन : मंगलवार अमृतसिद्धि मंत्र : ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धि देहि दापय दापय स्वाहा ॥ शुभ अंक 08 इस वर्ष कुछ नया सीखने को भी मिलेगा. वर्ष कुंडली 2020 के अनुसार आपकी राशि के स्वामी शुक्र आपकी राशि से […]
( 24 सितंबर से 23 अक्तूबर )
शुभ रंग : हरा
शुभ दिन : मंगलवार
अमृतसिद्धि मंत्र : ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धि देहि दापय दापय स्वाहा ॥
शुभ अंक 08
इस वर्ष कुछ नया सीखने को भी मिलेगा. वर्ष कुंडली 2020 के अनुसार आपकी राशि के स्वामी शुक्र आपकी राशि से चौथे स्थान में बैठे हैं, जो आपके लिए घरेलू सुख मिलने के प्रबल योग बना रहे हैं. जो जातक पिछले कुछ समय से नया वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं, वे इस वर्ष अपना वाहन ले सकेंगे.
प्रेम संबंधों में काफी सौभाग्यशाली रह सकते हैं. वर्ष प्रारंभ में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति तो होगी ही, साथ ही नौकरी-रोजगार में तरक्की भी होगी. वर्ष की शुरुआत में ही अर्थात 24 जनवरी को शनि चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा और आप के छठे भाव, दसवें भाव और लगन को प्रभावित करेगा. इसके परिणाम स्वरूप कार्यक्षेत्र में आप जमकर पसीना बहायेंगे. कार्य स्थान पर शनि देव की दृष्टि पड़ रही है, जिसके कारण थोड़े तनाव का सामना करना पड़ सकता है. कार्य में वृद्धि के योग बनेंगे.
जनवरी से अप्रैल तथा नवंबर मध्य से वर्ष के अंत तक का समय आपके स्थानांतरण के संकेत हैं.आपको सलाह है कि इस वर्ष कोई नया व्यवसाय शुरू न करें, क्योंकि सफलता मिलना संदिग्ध है. ऐसे संकेत हैं कि अप्रैल से जुलाई के मध्य आप कोई संपत्ति, अपना घर, भूमि अथवा वाहन ले सकते हैं. वहीं पारिवारिक जीवन काफी हद तक सुचारु चलेगा.
संतान को सफलता प्राप्ति के लिए काफी मेहनत करनी होगी. उन्हें लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तैयार रहना होगा. इस वर्ष आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की संभावना है. वायु रोग, अपच, जोड़ों में दर्द, चिकन पॉक्स तथा शरीर में दर्द आदि परेशानियां हो सकती हैं. 2020 का उत्तरार्ध काफी अच्छा सिद्ध हो सकता है.
उपाय
आप गरीबों की यथासंभव सहायता करें और शनिवार के दिन मंदिर जाकर काला चना बांटें. गौ माता की सेवा करें तथा छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें.