इनकी व्यापार-व्यवसाय में होगी उन्नति……जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष आर्थिक समस्याओं का समाधान, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे. संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख प्राप्त होगा. वृष माता-पिता या अन्य वृद्धजनों के प्रति आदर भावना बढ़ेगी. निर्माण कार्य में प्रगति. धनलाभ के अवसर बनेंगे. नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है. मिथुन नौकरी-व्यापार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 7:38 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
आर्थिक समस्याओं का समाधान, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे. संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख प्राप्त होगा.
वृष
माता-पिता या अन्य वृद्धजनों के प्रति आदर भावना बढ़ेगी. निर्माण कार्य में प्रगति. धनलाभ के अवसर बनेंगे. नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है.
मिथुन
नौकरी-व्यापार के क्षेत्र में कठिनाइयों की वृद्धि संभव है, फिर भी उससे कोई हानि नहीं होगी. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. मान-सम्मान मिलेगा.
कर्क
बुद्धि-चतुरता से कर्मक्षेत्र में विपरीत स्थितियों में सुधार होने की संभावना,सामयिक-सामाजिक विकास, मानसिक शक्तियों में वृद्धि, मित्रों का सहयोग मिलेगा.
सिंह
व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी. प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिलेगा. धनागम के अवसर बढ़ेंगे. अवसरों का फायदा उठाएं, परिवार में मांगलिक कार्य होगा.
कन्या
नौकरी में स्थानातंरण अथवा अधिकारियों से मतभेद होने की संभावना. कर्म क्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा.सेहत में सुधार होगी.
तुला
कुछ कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करेंगे. नौकरी व व्यापार के क्षेत्र में सफलता, नवीन व्यापारिक योजना सफल, नौकरी में पदोन्नति होने का संभावना बन रहा है.
वृिश्चक
आज का दिन आपके लिए प्रगतिकारक रहेगा. विद्या बुद्धि-प्रतिभा का विकास, बिगड़े कार्य बनेंगे. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलन होगा जो बाद में लाभकारी सिद्ध होगा.
धनु
आजीविका की दिशा में चले आ रहे आपके कुछ प्रयास पूर्ण होंगे. व्यवसाय में धन लाभ के अवसर बनेंगे. संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी.
मकर
शारीरिक कष्ट, वाहन दुर्घटना भय, खर्च अधिक होगा. किसी प्रकार की कोई नवीन समस्या आ सकती है, परंतु आप अपनी सूझबूझ से सुलझा लेंगे.
कुंभ
घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय होगा. मानसिक चिंता बढ़ेगी. दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी होगी. दिमागी तनाव रहेगा. जोखिम का काम न करें.
मीन
रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधार होगा. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. स्वजन का सहयोग मिलेगा. परिजनों के स्वास्थ्य चिंता का विषय बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version