वार्षिक धनु राशिफल : साल 2021 धनु राशि वाले जातक के लिए व्यवसाय, रोजगार और करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव रहेगा. क्योंकि वर्षारंभ में लग्न में सूर्य व बुध, द्वितीय भाव अर्थात् धन भाव में गुरु व शनि विराजमान रहेंगे. वर्ष कुंडली के अनुसार धनु राशि की कुंडली में नये वर्ष में मेष राशि में मंगल पंचम भाव में, छठे भाव में राहु, अष्टम भाव में चंद्रमा, व्यय भाव में गुरु एवं शनि भाग्य वृद्धि के संकेत को दे रहे हैं. आइए जानते है ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी बता रहे है कि धनु राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है साल 2021…
2021 में आपको व्यवसाय, रोजगार के क्षेत्र में अनेक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, परंतु वर्ष के अंतिम चार महीने आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आने वाले हैं. आपकी योजना इस समय से फलीभूत होने लगेगी. करियर को लेकर आप परेशान रह सकते हैं, मगर इस वर्ष नयी नौकरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से आपको पूरी मदद मिलेगी. आमदनी में वृद्धि तो होगी, परंतु खर्च में भी बढ़ोतरी होगी.
वर्ष मध्य में विभिन्न स्रोतों से आपको आर्थिक मदद मिलने की संभावना है. सितंबर के बाद आपका संबंध किसी विपरीत लिंग के प्रति बढ़ेगा, जिसके कारण काम-काज, शिक्षा बाधित हो सकती है. परिवार के सदस्यों के मध्य प्रेमपूर्ण संबंध बना रहेगा. भाई-बहन की परेशानी देखकर आप मदद करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे. इस वर्ष में दाम्पत्य जीवन में कुछ खट्टे-मीठे अनुभव देखने को मिलेंगे. शनि की दृष्टि होने से दाम्पत्य जीवन में उदासीनता दिखेगी, परंतु सितंबर के बाद सब ठीक होने लगेगा.
जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें. इस वर्ष संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहना चाहिए. वर्ष के छह महीने के अंदर किसी न किसी कारण हॉस्पिटल का चक्कर लगने का योग बन रहा है. यदि मधुमेह रोग से पीड़ित हैं, तो आपको खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. रोग-प्रतिरोधक क्षमता में कमी आयेगी, अतः इसे मजबूत बना कर रखें. नियमित व्यायाम करें, निश्चित ही स्वास्थ्य लाभ होगा.
उपाय : मंदिर पीपल का पौधा लगाएं तथा उसकी देखभाल करें. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही आर्थिक गतिरोध दूर हो जायेंगे.
अमृतसिद्धि मंत्र : ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्॥
शुभ रंग : पीला
शुभ अंक : 9
शुभ दिन : गुरुवार