वार्षिक कन्या राशिफल : साल 2021 में अनेक स्रोतों से लाभ होने की संभावना है. क्योंकि वर्षारंभ में लग्नेश सूर्य, बुध के साथ चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे. वर्ष कुंडली के अनुसार, कन्या राशि की कुंडली में नये वर्ष में मेष राशि में मंगल अष्टम भाव में, राहु नवम भाव में चंद्रमा एकादश भाव में, पंचम स्थान में गुरु एवं शनि भाग्य वृद्धि के संकेत को दे रहे हैं. आइए जानते है ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी बता रहे है कि कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है साल 2021…
इस वर्ष भी आपके पंचम भाव में शनि देव चतुर्थेश गुरु के साथ बैठे हैं, अतः परिवार में अकारण क्लेश बना रहेगा. घर से दूर जाकर भाग्य निर्माण का योग बन रहा है. पड़ोसियों से किसी बात को लेकर आरोप-प्रत्यारोप होने से अनबन हो सकती है, अतः सावधानी रखें. इस वर्ष आपका आर्थिक जीवन सामान्य से बेहतर रहेगा. जनवरी से मार्च तक अनेक स्रोतों से लाभ होने की संभावना है, किंतु अचानक अनियोजित खर्चों में वृद्धि की भी संभावना है.
कोई नयी प्रॉपर्टी या कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. वर्ष के प्रथम तिमाही में बड़े भाई-बहनों, बुजुर्गों, पिता और मित्रों से लाभ मिल सकता है. यदि आप अपनी नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो जनवरी से जून तक आप नौकरी बदल सकते हैं. इस समय गुरु तृतीय स्थान में गोचर कर रहे हैं और वहां से उनकी दृष्टि भाग्य भाव पर है, अतः इस वर्ष परिश्रम से भाग्यवृद्धि होगी. इस साल वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. नव दंपतियों को संतान से संबंधित खुशखबरी मिल सकती है.
प्रेम-प्रसंगों के मामले में साल के मध्य के बाद प्रेमिका के प्रति आपका विशेष अनुराग उत्पन्न होगा. आप दिन में सपने देखते रहेंगे. रिश्ते के प्रति भरोसा व ईमानदारी ही आप दोनों को आगे ले जायेगा. स्वास्थ्य को लेकर मिश्रित परिणाम मिलेगा. वर्ष के प्रथम चार महीना स्वास्थ्य के लिए विशेष अनुकूल नहीं रहनेवाले हैं, अतः सेहत परविशेष ध्यान देने की जरूरत है. विशेष ध्यान रखें, यदि परिणाम आपके आशानुकूल न मिलें, तो निराश होने की बजाय और मेहनत करें. इस समय अपने धैर्य को बिल्कुल भी न खोएं. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें.
उपाय : सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन गेहूं, गुड़, तांबा, सोना, लाल चंदन आदि का दान करना चाहिए.
अमृतसिद्धि मंत्र :
ॐ बुध त्वं बुद्धिजनको बोधद: सर्वदा नृणाम्।
तत्वावबोधं कुरुषे सोमपुत्र: नमो नम:।।
शुभ रंग : हरा
शुभ अंक : 6
शुभ दिन : शुक्रवार