13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vrishchik Rashifal 2021: वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्‍छे दिन लेकर आ रहा है साल 2021, यहां पढ़े वार्षिक राशिफल

2021 Ka Vrishchik Rashifal, 2021 Ka Vrishchik Rashi, 2021 Ki Vrishchik Rashi, 2021 Vrishchik Rashi Ka Rashifal: यह साल 2021 है. वृश्चिक राशिवालों के लिए इस साल तो औसत रहेगा लेकिन 2021 को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार वार्षिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे साल की प्लानिंग कर सकें...

वार्षिक वृश्चिक राशिफल : वर्ष 2021 पारिवारिक जीवन के लिहाज से बेहद सुखद रहनेवाला है. क्योंकि वर्षारंभ में लग्नेश द्वितीय भाव अर्थात् धन भाव में, लग्न में शुक्र एवं केतु विराजमान रहेंगे. वर्ष कुंडली के अनुसार, वृश्चिक राशि की कुंडली में नये वर्ष में मेष राशि में मंगल छठे भाव में, राहु सप्तम भाव में, चंद्रमा भाग्य भाव में, तीसरे भाव में गुरु एवं शनि भाग्य वृद्धि के संकेत को दे रहे हैं. आइए जानते है ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी बता रहे है कि वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है साल 2021…

वर्ष 2021 पारिवारिक जीवन के लिहाज से बेहद सुखद रहनेवाला है. गुरु की दृष्टि आपके दाम्पत्य भाव पर पड़ रहा है, अतः दाम्पत्य-जीवन सुखमय रहने वाला है. घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा. घर के सदस्य के बीच व्यवहार में सामंजस्य रहेगा. मार्च के बाद पैतृक संपत्ति का विस्तार हो सकता है. कोई रुका हुआ काम संपन्न हो सकता है. घर में धार्मिक और मांगलिक कार्य होने के योग बन रहे हैं.

2021 में लग्न में गुरु के गोचर होने से व्यवसाय या करियर के क्षेत्र में आशातीत वृद्धि और विस्तार संभव है. आपको अपने वरिष्ठ लोगों का सहयोग अपेक्षा के अनुसार मिलेगा. आशातीत उपलब्धि से आपके अंदर अति आत्मविश्वास के साथ अहंकार का भाव बढ़ेगा, इससे बचना होगा. संयम और विवेक से कोई फैसला लें. सराहनीय कार्य के कारण प्रतिष्ठित संस्थान से सुअवसर प्राप्त हो सकता है. वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों के लिए यह साल मनोनुकूल फल देने में समर्थ है.

दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों कोअपेक्षित परिणाम मिलने वाला है. अप्रैल-मई के बीच प्रेम-प्रसंग बनने के प्रबल योग हैं. आगे चल कर यही प्रेम विवाह का रूप ले सकता है. इस साल स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतें, अन्यथा जिंदगी भर के लिए परेशानी में पड़ सकते हैं. आपको लिवर या किडनी से संबंधित तकलीफ हो सकती है. इन परेशानी से बचने के लिए आप संयमित जीवनशैली अपनाएं. व्यायाम, योग, ध्यान, मॉर्निंग वाक को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें. निश्चित ही स्वास्थ्य की रक्षा होगी.

उपाय : अपनी कमियों को दूर करने के लिए मंगलवार को गेहूं, मसूर, गुड़, लाल वस्त्र, तांबा, लाल कनेर के फूल और लाल वस्तुओं का दान करें. आपके लिए हनुमानजी की उपासना लाभदायक होगी.

अमृतसिद्धि मंत्र

धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्।

कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम्।।

शुभ रंग : लाल

शुभ अंक : 8

शुभ दिन : मंगलवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें