सूर्योदय-05:12
सूर्यास्त-06:20 बजे तक।
दिशाशूल-पूर्व एवं ईशान
दिन-शनिवार
राहुकाल 9 से 10:30 तक।
दिशाशूल-पूर्व कोण एवं,ईशान
चौघड़िया मुहूर्त-
किसी कार्य को शीघ्रता से आरंभ करना हो अथवा यात्रा पर जाना हो और कोई मुहूर्त नहीं निकल रहा हो तो उसके लिए चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य करना या यात्रा करना उत्तम होता है.
(दिन का चौघड़िया)
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक काल
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक शुभ
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक रोग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक उद्वेग
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक चर
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक लाभ
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक अमृत
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक काल
शनिवार रात का चौघड़िया
संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ
रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत
रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर
रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग
रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल
रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
मेष- आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे।कई अपने पसंदीदा विषय में महारत हासिल करने का निर्णय लेंगे.आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अतः आँख बंद करके किसी विश्वास ना करें.उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें.
बृष- आज किसी नए शौक की तरफ रुझान रहेगा जबकि स्पोर्ट्स, योग और प्रकृति की ओर यात्रा आपको तरोताजा होने में मदद करेगी. आपके ज्ञान और कौशल मे अभूतपूर्व वृद्धि होगी. आज परिवार में भी वाणी के कारण सदस्य आप के विरूद्ध हो सकते है.कुछ गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं अतः सतर्क रहें.
मिथुन- आज आपको एकाग्र होने में मदद मिलेगी और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. इससे आपकी बेचैनी कम होगी और आप सकारात्मक रुख पाएंगे।आज कार्यस्थल की राजनीति स्वस्थ रूप में रहेगी और पर्तिस्पर्धा आपको आगे बढ़ाएगी. अपने रुझान में कूटनीतिक रहने की कोशिश करें।आज खाने बनाते वक्त या गाड़ी से गिरकर दुर्घटना होने की संभावना है. कृप्या थोड़ा सतर्क रहें।
कर्क- आज गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे. पैसे का निवेश करे. आज विषम परिस्थितियों में भी साहस बनाये रखना होगा. आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान पहले से ही रखें.वैचारिक मतभेद हो सकता है. देर रात को मसालेदार खाना न खायें.
सिंह- आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है.पिता और उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा. परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी. आज वरिष्ठो से संबंध मधुर होंगे परन्तु सहकर्मीयो से मनमुटाव व टकराहट हो सकती है,शत्रु पक्ष हावी भी हो सकता है.
कन्या- आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है. पिता और उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा. आज अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना होगा एवं बिना बात के किसी से भी उलझना भरी पड़ सकता है. आज विशेष ध्यान रखें नियमित जीवनचर्या एवं संयमित खानपान का ध्यान रखना होगा. इलेक्ट्रिक उपकरणों एवं आंग से दूर रहे.
तुला- आज आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नयी जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधो पर डाला जायेगा स्थान परिवर्तन संभव है. आज किसी वाद-विवाद के कारण या किसी नुकसान के कारण धन अधिक खर्च होने की सम्भवना बन रही है.
वृश्चिक- आज अपने कामकाज को बढ़ने में सफल होंगे. कार्य से सम्बंधित यात्राओ का लाभ मिलेगा. विध्यार्थीयो को कड़ी महनत के बाद ही सफलता मिलेगी. आज शेयर बाजार में निवेश से दूर ही रहें।किसी भी काम में गैर जरूरी जल्दबाजी न करें.
धनु- आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जायेगी. खर्च की अधिकता रहेगी.पुरे प्रसन्न रहे. आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, आँख बंद करके किसी पर विश्वास ना करें.
मकर- आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी वहीं खर्च भी बढ़ सकते है.विशेष प्रयास करने पड़ेंगे. परिवार में भी सभी आपका सहयोग देंगे. आप तनाव से दूर रहें।अपना धन किसी को उधार ना दें या अगर किसी विषम परिस्थिति में देना पड़े तो उसे जल्दी वापस मिलने की उम्मीद ना रखें.
कुम्भ- आज समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. किसी शुभ कार्य के होने का संकेत भी सितारे दे रहें हैं. नए वाहन के खरीदने का भी योग है. शत्रु हावी हो सकते हैं, अतः किसी विवाद में ना पड़े. अतः घर में सोच-समझकर बोलें और प्रयास करें की अनावश्यक विवाद ना हो.
मीन- आज यात्रा सुखद और मनोरंजक होगी. जीवन साथी से सम्बन्ध थोड़े बेहतर होंगे. विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है. दोस्तों का साथ मिलेगा. आज कहीं पैसा फसने का भी योग बन रहा है.कोई भी जोखिम भरा कार्य ना करें और विवादों से दूर रहें.