राशिफल : पढें आज आपका दिन कैसा रहेगा, क्या करें और क्या न करें

सूर्योदय-05:12 सूर्यास्त-06:21 राहुकाल 4:30 से 6 बजे तक। दिशाशूल-नैऋत्यकोण एवं पश्चिम दिन-रविवार (दिन का चौघड़िया)- प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल दोप. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 8:54 AM

सूर्योदय-05:12

सूर्यास्त-06:21

राहुकाल 4:30 से 6 बजे तक।

दिशाशूल-नैऋत्यकोण एवं पश्चिम

दिन-रविवार

(दिन का चौघड़िया)-

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

(रात्रि का चौघड़िया)-

शाम 6 बजे से 7.30 तक शुभ

शाम 7.30 बजे से 9 बजे तक अमृत

रात 9 बजे से 10.30 बजे तक चर

रात 10.30 बजे से 12 बजे तक रोग

10.30 बजे से 12 बजे तक रोग

रात 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

रात 1.30 बजे से 3 बजे तक लाभ

रात 3 बजे से 4.30 बजे तक उद्वेग

रात 4.30 बजे से 6 बजे तक शुभ

मेष- आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे.अचानक धन लाभ और धन हानि की सम्भावना बन रही है.आज मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें.आज कुछ मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन धैर्य और सकारात्म क के साथशांत रहें।

वृष- आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है. सारे अच्छे समय के बावजूद अपने सेहत का ध्यान रखें.आज नए कार्य में हाथ ना डालें.स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है अतः बहुत सावधानी बरतें.आज सेहत को लेकर चिंता और तनाव में रहने की ज़रूरत नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने ऊपर ध्यान ही न दें।

मिथुन- आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा.नए समाज में मान-सम्मान मिलेगा.परिवार में सुख शांति रहेगी.आज आपकी अपनी वाणी भी थोड़ी कठोर हो सकती है.अपने डायट पर ध्यान ,अच्छी नींद और नियमित रूप से व्यायाम करने की ज़रूरत है.

कर्क- आज भाग्य वश साहस भी बढ़ा-चढ़ा रहेगा.बाहरी सम्बन्धो से लाभ मिल सकता है.उच्च अधिकारीयों या समाज के उच्च वर्ग के लोगों से संपर्क बढ़ेगा.आज अपने नीचे कार्य करने वाले लोगो से सतर्क रहें तथा उन्हें मिलाकर और प्रसन्न रखें अन्यथा वे हानि पहुँचा सकते हैं.

सिंह- आज बड़े भाई और पिता से वैचारिक मतभेद तथा कुछ कष्ट मिल सकता है.नए वाहन के खरीदने का भी योग है. क्या न करे. आज किसी बड़ी समस्या में फंसते-फंसते बचेंगे, क्योंकि इस समय सारी विषमताओं के बावजूद भाग्य मजबूत है.

कन्या- आज कुछ लाभ के भी योग बन रहे हैं.यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. आर्थिक मामलों में कोई जोखिम ना उठायें.आज आप अपने क्रोध और वाणी पर बहुत नियंत्रण रखें. पिता से थोड़ी अनबन हो सकती है.

तुला- आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा.माता के साथ थोड़ा समय बिताएँ. भाई बहनों का सहयोग मिलेगा.आज कुछ समय के लिए ना उलझें.स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या लगातार बनी हुई है. अपने खान-पान और रहन-सहन को नियमित और संतुलित रखें.

वृश्चिक- आज अचानक गुस्सा आएगा परन्तु जल्द ही शांत भी हो जायेगा. पारिवारिक सुख में कमी का योग बना हुआ है. क्या न करे-

आज भाइयों से विवाद उत्पन्न हो सकता है.ज़मीन-जायदाद के मामलों में यदि विवाद की सम्भावना बन रही है.

धनु- आज आपको अचानक धन लाभ होगा. कहीं सुदूर यात्रा से लाभ होगा. मन थोड़ा विचलित रह सकता है आपकी आय में इजाफा होगा।

आज अपने स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है.वाहन सावधानी से चलाये.

मकर- आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद उभरने का योग बन रहा है.धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी, सुदूर यात्रा योग है.आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा परन्तु परिस्थितिवश जीवन साथी से भी अच्छा होगा यदि आप शांत और सहज रहें.

कुम्भ- आज आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं।दोस्तों का साथ प्राप्त होगा.आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते है अतः स्वयं के लिए भी निकालेगें तो उचित होगा.आज नकारात्मक विचार न करें।जीवन साथी और भागीदार के साथ अथवा किसी व्यक्ति के साथ संभव हो वहाँ तक विवाद टालें।

मीन- आज नौकरी में अनुकूलता रहेगी.आर्थिक उन्नति के साथ मानसिक एवं भौतिक उत्थान होगा.प्रिय व्यक्ति के सम्मुख प्रेम का प्रस्ताव रखने के लिए उचित अवसर प्राप्त होगा।आज यात्रा से पहले अपने समानो को भली-भाँति जाँच लें.अन्यथा परेशानी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version