25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढिए आज का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा दिन

सूर्योदय-05:11 सूर्यास्त-06:20 राहुकाल 7:30 से 9 बजे तक। दिशाशूल-अग्निकोण एवं पूर्व दिन-सोमवार (दिन का चौघड़िया)- 06:29 – 07:59 अमृत 07:59 – 09:29 काल काल वेला 09:29 – 10:59 शुभ 10:59 – 12:29 रोग 12:29 – 13:59 उद्वेग 13:59 – 15:29 चर 15:29 – 16:59 लाभ वार वेला 16:59 – 18:29 अमृत (रात्रि का चौघड़िया)- 18:29 […]

सूर्योदय-05:11

सूर्यास्त-06:20

राहुकाल 7:30 से 9 बजे तक।

दिशाशूल-अग्निकोण एवं पूर्व

दिन-सोमवार

(दिन का चौघड़िया)-

06:29 – 07:59 अमृत

07:59 – 09:29 काल

काल वेला

09:29 – 10:59 शुभ

10:59 – 12:29 रोग

12:29 – 13:59 उद्वेग

13:59 – 15:29 चर

15:29 – 16:59 लाभ

वार वेला

16:59 – 18:29 अमृत

(रात्रि का चौघड़िया)-

18:29 – 19:58 चर

19:58 – 21:28 रोग

21:28 – 22:58 काल

22:58 – 00:28 लाभ*

काल रात्रि

00:28+ – 01:58 उद्वेग*

01:58+ – 03:28 शुभ*

03:28+ – 04:58 अमृत*

04:58+ – 06:28 चर*

मेष- आज परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण बनेगा।आप पारिवारिक सुख प्राप्त करेंगे।दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. परिवार में आपसी सहयोग की भावना रहेगी. आज सम्बंधों को और भी बेहतर करने की कोशिश करें. जल्दबाजी से बचे. बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास करे.

वृष- आज आपके लिए आर्थिक स्तर पर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. आय के नए स्त्रोत मिलने की उम्मीद है. कहीं से अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. आज कुछे कारणों से अगर कभी परेशानी आई भी तो परिवार एकजुट होकर इस समस्या से निकल सकता है. इसे नज़र अंदाज़ ना करे.आज मशीनरी के साथ काम करते तथा वाहन चलाते समय में सावधानी रखें. आप निराशा और आलस का त्याग करें.

मिथुन- आज आप उत्साह के साथ अपना काम कर सकेंगे. नौकरी व्यवसाय में कोई प्रगतिकारक योजना बनेगी. आज हताशा, निराशा, मानसिक अस्वस्थता अथवा गैर जरूरी जल्दबाजी के कारण नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें.

कर्क- आज पैसे का लेन देन या उधारी संबंधित कार्य या व्यवसाय में लंबित पड़े काम पूरे होंगे. आर्थिक और धंधे की दृष्टि से शुभ रहेगा.आज कोई निजी जीवन में कुछ हद तक कटुता घोलने का प्रयास कर सकता है. प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है.

सिंह- आज नौकरी-धंधे से संबंधित सभी कार्य थोड़े से प्रयास से पूरे होंगे,जो आप को आत्मविश्वास एवं संतुष्टि प्रदान करेंगे. आज व्यापार, साझेदार, आय सबकुछ प्रभावित रहेगा. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सतर्क रहें.

कन्या- आज आप नया काम शुरू कर सकेंगे और नर्इ आमदनी के स्रोत खड़े करने के विषय में गंभीरता से विचार करेंगे। क्या न करे. आज संयम से काम लें और परिवार वालों को भी समझने का प्रयत्न करें.

तुला- आज पैसे के लेन देन से संबंधित काम आसानी से पूरे कर सकेंगे. आप आर्थिक प्रगति करेंगे.आज आर्थिक तंगी के कारण आप परेशान रह सकते हैं और गलत रुप से धनार्जित करने का फैसला कर सकते हैं. इससे बचे.आज अपने पार्टनर पर बेवजह शक नहीं करें. आपका शक्की मिजाज आपके प्रेम को खतरे में डाल सकता है.

वृश्चिक- आज आप महसूस करेंगे कि आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. आप नया काम शुरू करेंगे.भौतिक इच्छाएं बढ़ेंगी और आपकी आय भी बढ़ेगी. आज संयम और समझदारी से काम लेकर आप परेशानियों को टालें और शांत रहें. आज कार्यों में जल्दबाजी करने का स्वभाव महंगा पड़ सकता है.

धनु- आज आप उत्साह के साथ अपना काम कर सकेंगे. नौकरी व्यवसाय में कोई प्रगतिकारक योजना बनेगी. आज धीरज और शांति से समय व्यतीत करने की जरुरत है. आज किसी शॉर्टकर्ट को न अपनाएं और कार्य को लेकर हमेशा केंद्रित व प्रतिबद्ध रहें.

मकर- आज पैसे का लेन देन या उधारी संबंधित कार्य या व्यवसाय में लंबित पड़े काम पूरे होंगे. संतान का कोई महत्वपूर्ण काम पूर्ण कर सकेंगे. आज अपने काम को कराने के लिए घूसखोरी का भी सहारा ले सकते हैं.किन्तु आप कुछ समय धैर्य रखें.

कुम्भ- आज कड़ी मेहनत करने की जरूरत रहेगी. हालांकि थोड़ी-सी राहत एवं सफलता मिलेगी. विनम्र बनें. आज गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा. प्रेम संबंधों में कोई मतभेद न हो,इसका ध्यान रखना जरूरी है. आज आप पहले से योजना बना लें और कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ें व प्रगति हासिल करें.

मीन-आज यात्रा भी फलदायी सिद्ध होगी.आर्थिक लाभ होगा और नौकरी में भी शुभ फल मिलेगा. जीवन साथी के साथ आपकी निकटता बढ़ेगा.माता का सहयोग मिलेगा. आज प्रेम संबंधों में भी थोड़ी गलतफहमी खड़ी होने की संभावना होने से बातचीत एवं कम्युनिकेशन में पारदर्शिता और स्पष्टता बनाकर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें