पढिए आज का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा दिन

सूर्योदय-05:07 सूर्यास्त-06:22 बजे तक दिशाशूल-पूर्व एवं ईशान दिन-शनिवार राहुकाल 9 से 10:30 तक दिशाशूल-पूर्व कोण एवं,ईशान चौघड़िया मुहूर्त- किसी कार्य को शीघ्रता से आरंभ करना हो अथवा यात्रा पर जाना हो और कोई मुहूर्त नहीं निकल रहा हो तो उसके लिए चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य करना या यात्रा करना उत्तम होता है। (दिन का चौघड़िया) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:34 AM

सूर्योदय-05:07

सूर्यास्त-06:22 बजे तक

दिशाशूल-पूर्व एवं ईशान

दिन-शनिवार

राहुकाल 9 से 10:30 तक

दिशाशूल-पूर्व कोण एवं,ईशान

चौघड़िया मुहूर्त-

किसी कार्य को शीघ्रता से आरंभ करना हो अथवा यात्रा पर जाना हो और कोई मुहूर्त नहीं निकल रहा हो तो उसके लिए चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य करना या यात्रा करना उत्तम होता है।

(दिन का चौघड़िया)

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक काल

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक शुभ

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक रोग

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक उद्वेग

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक चर

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक लाभ

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक अमृत

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक काल

शनिवार रात का चौघड़िया

संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ

रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत

रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर

रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल

रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

मेष- आपकी आंतरिक सृजनात्मकता नया स्वरूप प्रदान कर सकेगी. साहित्य लेखन में नए प्रदान कर सकेंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ की मुलाकात सुखद रहेगी.

वृष- व्यापार में भागीदारी से लाभ होगा. दापत्य सुख की प्राप्ति होगी. संतानों की प्रगति का समाचार मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है.

मिथुन- आज विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है. साथ ही कोई पुण्यकार्य होगा. आध्यात्मिकवृत्ति बढ़ेगी. भाई-बहनों के साथ के सम्बंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे.

मिथुन- आज स्वजनों के साथ उग्र वाद-विवाद होने से मनमुटाव रहेगा. स्वाभिमान भंग न हो उसका ख्याल रखे. भाग्यवृद्धि और धनलाभ की संभावनाएं हैं.

कर्क- आज पारिवारिक या व्यावहारिक कार्य के अवसर पर बाहर जाना पड़ेगा. नजदीक के स्थान पर धार्मिक प्रवास का सफल आयोजन होगा. शुभ समाचार मिलेगा.

सिंह- आज परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. सगे- सम्बंधियों और मित्रों का आगमन होगा. मिष्टान्न भोजन मिलेगा. धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा.

कन्या- आज अलंकारों तथा सुगंधित पदार्थों की खरीदारी होगी. आपकी वाणी के प्रभाव से अन्य लोगों को मोहित कर सकेंगे. धन लाभ होगा कौटुंबिक प्रश्नों का सुखद हल आएगा.

तुला- धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा. अलंकारों तथा सुगंधित पदार्थों की खरीदारी होगी. आपकी वाणी के प्रभाव से अन्य लोगों को मोहित कर सकेंगे.

वृश्चिक- आज धन लाभ होगा कौटुंबिक प्रश्नों का सुखद हल आएगा. विदेश व्यापार से लाभ होगा. अपने हाथ से धार्मिक एवं मांगलिक कार्य होंगे।मित्र मंडल तथा बुजुर्गवर्ग की तरफ से लाभ होगा.

धनु- आज स्नेहीजनों और मित्रों का मिलन आनंदित करेगा. आर्थिक लाभ होगा. जीवनसाथी की तरफ से सुख और आनंद मिलेगा।समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मकर- आज आध्यात्मिक और धार्मिक व्यवहार में वृद्धि होगी. शत्रुओं द्वारा परेशान किये जाएंगे. स्त्री तथा संतानों की चिंता रहेगी. आशीर्वाद से आपके हरेक कार्य सफलतापूर्वक सफल होंगे.

कुम्भ- आज नौकरी और व्यवसाय में पदोन्नति और वृद्धि होगी. कार्यालय में ऊपरी अधिकारी को आप के कार्य से संतोष रहेगा. नए कार्यों का आयोजन करने के लिए अत्यंत शुभ है.

मीन- आज पत्नी और संतानों का शुभ समाचार मिलेगा. गृहस्थजीवन और दांपत्यजीवन में सुख और संतोष की भावना का अनुभव होगा।नौकरी- धंधा में बहुविध लाभ की प्राप्ति होगी. आय के साधनों में वृद्धि होगी.

Next Article

Exit mobile version