Advertisement
देखिए आज का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन
डॉ एनके बेरा मेष : महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे. आर्थिक समस्याओं का समाधान, व्यापार वृद्धि, चतुर्दिक हर्ष व उल्लास का वातावरण बनेगा. साहसिक क्षमता बढ़ेगी.मान-सम्मान की वृद्धि होगी. वृष : संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी. उद्योग-धंधे में सफलता.अधिकांश समय आमोद-प्रमोद से व्यतीत होगा. बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे. मिथुन :रुके […]
डॉ एनके बेरा
मेष : महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे. आर्थिक समस्याओं का समाधान, व्यापार वृद्धि, चतुर्दिक हर्ष व उल्लास का वातावरण बनेगा. साहसिक क्षमता बढ़ेगी.मान-सम्मान की वृद्धि होगी.
वृष : संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी. उद्योग-धंधे में सफलता.अधिकांश समय आमोद-प्रमोद से व्यतीत होगा. बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे.
मिथुन :रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. निर्माण कार्य में प्रगति, धनलाभ के अवसर बनेंगे. नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है. विशिष्ट व्यक्तियों से भेंट-मुलाकात लाभप्रद सिद्ध होगा.
कर्क : नये लोगों से संपर्क, महिला मित्र के माध्यम से लाभ, शुभ समाचार मिलेगा. गृह, भूमि व वाहन का सुख, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी. रहन-सहन, भोजन-शयन का उत्तम सुख मिलेगा.
िसंह : विपरीत स्थितियों में सुधार, सामयिक-सामाजिक विकास, शत्रुओं पर विजय मिलेगा.मानसिक शक्तियों में वृद्धि, मित्रों का सहयोग मिलेगा. कानूनी समस्या हो तो उसका समाधान होने की संभावना है.
कन्या : धनागम के अवसर बढ़ेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होगा. सगे संबंधियों का आवागमन बना रहेगा. बौद्धिक विकास होगा. सरकारी अधिकारियों पर आपका प्रभाव शक्ति बढ़ेगी.
तुला : सोचने-समझने और निर्णय करने की शक्ति कुछ कमजोर होगी. कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा.आर्थिक परेशानी दूर होगी. नये वाहन खरीदने का संयोग बनेगा.
वृिश्चक : हर क्षेत्र में सफलता, नवीन व्यापारिक योजना सफल, आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. श्रेष्ठजनों का सहयोग मिलेगा.
धनु :नैतिक स्तर पर जो भी काम करेंगे.उसमें उपलब्धि हो सकती है. रोजी-रोजगार में निराशा दूर होगी. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. प्रतिष्ठित लोगों से मिलन होगा.
मकर : थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे. वाहन सुख,यात्रा सुखद. धन लाभ के अवसर बनेंगे. संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी. नवीन योजनाएं बना सकते हैं, सफलता मिलेगी.
कुंभ : अव्यवस्थित दिनचर्या, शारीरिक कष्ट, वाहन दुर्घटना भय, खर्च अधिक होगा. किसी प्रकार की कोई नवीन समस्या आ सकता है परंतु आप अपनी सूझ-बूझ से सुलझा लेंगे.
मीन : घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय होगा. मन में उत्तेजना, स्वार्थ एवं लापरवाही पैदा होगी. आमदनी होने पर भी बचत की कमी दिखाई देगी. दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement