Advertisement
हेल्थ ज्योतिष : 26 मई से 30 मई तक कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य….जानिए अपने राशि के अनुसार
श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी रिसर्च फेलो संपर्क : 09430669031 मेष : यह सप्ताह शानदार रहनेवाला है. आप काफी सक्रिय व ऊर्जावान रहेंगे. हालांकि सिरदर्द या अन्य छोटी समस्या परेशान कर सकती है. शरीर में फोड़े, चर्मरोग अथवा दाद, खाज, खुजली से परेशानी हो सकती है. नीम के उबले पत्तों का पानी मिला कर स्नान करना […]
श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी रिसर्च फेलो
संपर्क : 09430669031
मेष : यह सप्ताह शानदार रहनेवाला है. आप काफी सक्रिय व ऊर्जावान रहेंगे. हालांकि सिरदर्द या अन्य छोटी समस्या परेशान कर सकती है. शरीर में फोड़े, चर्मरोग अथवा दाद, खाज, खुजली से परेशानी हो सकती है. नीम के उबले पत्तों का पानी मिला कर स्नान करना फायदेमंद रहेगा.
वृषभ : सेहत को लेकर यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. किसी भी छोटे-मोटे काम को आप स्फूर्ति और उत्साह के साथ पूरा करेंगे. आपकी कार्यक्षमता अच्छे स्तर पर रहेगी और इच्छाशक्ति भी काफी प्रबल होगी. मंगल के कारण आपको मानसिक व्याकुलता व उग्रता अधिक रहेगी.
मिथुन : सप्ताह के दौरान आप जोश व उत्साह से भरे रहेंगे. रूटीन कामों में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम होने से या संतान को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होने से आपको मानसिक राहत मिलेगी. आप मनपसंद भोजन का आनंद उठा सकेंगे.
कर्क : सप्ताह के दौरान सेहत अच्छा रहेगा. आप घूमने-फिरने व स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकते हैं. आपकी चुस्ती-फुर्ती कायम रहेगी. फिटनेस के लिए आप योग, मेडिटेशन, व्यायाम इत्यादि में ध्यान देंगे. मानसिक शांति हेतु आप अध्यात्म की ओर रुख करेंगे.
सिंह : सेहत के लिहाज से सप्ताह अनुकूल रहेगा. अगर छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ दिया जाये, तो कोई बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य को खराब न कर सकेगा. आपको अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए. आप पर दबाव कुछ अधिक रहेगा.
कन्या : सेहत के मामले में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. आपको कोई शारीरिक कष्ट, आलस्य व मोटापा बढ़ने की आशंका रहेगी. कुछ लोगों को उदर रोग, मोटापा बढ़ने व अनिद्रा की समस्या हो सकती है. घर में या बाहर अनावश्यक जल्दबाजी करने से बचें.
तुला : आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा बना रहेगा. आपके स्वभाव में आध्यात्मिकता की बढ़ोतरी होगी. आप परोपकार व समाज सेवा में लिप्त रह सकते हैं. आपका धार्मिक संस्थानों से जुड़ाव भी संभव है. इस दौरान आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.
वृश्चिक : आपकी सेहत काफी अच्छी रहनेवाली है. आप उत्साह, साहस व ऊर्जा से भरे रहेंगे. फिटनेस बरकरार रहने से आप कामकाज में थकान का अनुभव नहीं करेंगे. आप अपने पसंदीदा पकवानों का भरपूर लुत्फ उठानेवाले हैं. मगर गरमी में ओवर इटिंग से बचें.
धनु : स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी. शारीरिक तौर पर आप कुछ थकान महसूस कर सकते हैं. यदि आप कार्य के साथ आराम को भी महत्व देते हैं, तो अधिक मुश्किल नहीं आयेगी. जोखिम भरा काम करनेवाले जातक सतर्क रहें.
मकर : सेहत मिला-जुला रहेगा. कुछ लोगों को नेत्र, अनिद्रा व मुख से संबंधित रोग होने की आशंका रहेगी. वैसे आप जोश व उत्साह से भरे रहेंगे. डेली के कामों से छुट्टी लेकर आप कहीं घूमने-फिरने का मन बना सकते हैं. संतान की नौकरी या विवाह की चिंता सता सकती है.
कुंभ : सेहत के लिहाज से यह समय थोड़ा सतर्क रहनेवाला होगा. आपकी आध्यात्मिकता में वृद्धि के साथ-साथ आपके चिड़चिड़ेपन को भी बढ़ायेगा. छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ दिया जाये, तो कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. आपको अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए.
मीन : कुछ लोगों को नेत्र व पैरों में दर्द व अनिद्रा से जुड़ी तकलीफें सता सकती हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि यह समस्या कम समय के लिए रहेगी. घर में किसी शुभ प्रसंग के कारण मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी. दवाइयों का सेवन आप सही समय पर करते रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement