Aaj ka kark Rashifal 11 मार्च: आज कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, चिंतित रहेंगे

Aaj ka kark Rashifal 11 मार्च: कर्क राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Radheshyam Kushwaha | March 11, 2024 6:15 AM

Aaj ka kark Rashifal 11 मार्च: कर्क राशि- स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का मन पढ़ाई में कम तथा खेलकूद में ज्यादा व्यतीत होगा. इंजीनियरिंग व कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे जिससे उन्हें कुछ नया सीखने को मिल सकता है.फालतू खर्च होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. चिंता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. नवीन मुलाकातों से लाभ होगा. आमदनी बढ़ेगी.

लव राशिफल- एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना बन रही है. आज आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे. आपको कई अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं. इसलिए उनके चुनाव में आपको दिक्कत आ सकती है.

हेल्थ राशिफल- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना वास्तव में कर्क राशि के जातकों के मामले में मदद कर सकता है. आप शायद फिट रहेंगी, क्योंकि आप अपनी बाइक चलाती हैं और हर दिन दौड़ती हैं. आपके आहार में बदलाव से लंबे समय में वजन नियंत्रण में मदद मिल सकती है. ध्यान जैसे माइंडफुलनेस अभ्यास मन को शांत करने में मदद कर सकते हैं.
शुभ रंग: मैरून
शुभ अंक: 7

Also Read : इस सप्ताह इन 7 राशि वालों को करियर में मिलेंगे नए अवसर, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशिफल वालों का स्वभाव
सामन्यतः चीज़ों में मन नहीं लगता , मन चंचल रहता है पर अगर भक्ति और भगवान की बात हो तो मन तुरंत एकाग्र हो जाता है. मन और ध्यान लगाने के लिए इनको नारंगी रंग का प्रयोग करना चाहिए साथ ही नियमित रूप से दूध का सेवन करना चाहिए.

कर्क राशि का मंत्र (Kark Rashi Mantra)
हिरण्य गर्भाय अव्यक्त रूपिणे नमः ।।

Next Article

Exit mobile version