Kark Horoscope Today: आज का कर्क  राशिफल 10 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Today horoscope आज का कर्क राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 10 नवंबर 2023 horoscope in hindi : कर्क  राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Shaurya Punj | November 10, 2023 5:52 AM
an image

कर्क:-   आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों. आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे. शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा. सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग- ग्रे

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

Exit mobile version