12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Love Rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Love Rashifal: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन...

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 13

मेष  लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ने वाला दिन हो सकता है. प्रेमी पर आप भावनात्मक दबाव बना सकते हैं या सीधे शब्दों में कहें तो आप प्रेमी को इमोशनली ब्लैकमेल कर सकते हैं. प्यार में हेराफेरी या छल-कपट के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 14

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ने वाला दिन हो सकता है. प्रेमी पर आप भावनात्मक दबाव बना सकते हैं या सीधे शब्दों में कहें तो आप प्रेमी को इमोशनली ब्लैकमेल कर सकते हैं. प्यार में हेराफेरी या छल-कपट के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 15

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित सा रहेगा. प्रेमी से शायद बात ना होने पाए जिससे आपका पारा बढ़ सकता है. बेचैनी व चिड़चिड़ा भरा दिन हो सकता है. इन सबके बीच आपका खाना-पीना भी नहीं हो पाएगा. अपना गुस्सा खाने पर ना निकालें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 16

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
 प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित सा रहेगा. प्रेमी से शायद बात ना होने पाए जिससे आपका पारा बढ़ सकता है. बेचैनी व चिड़चिड़ा भरा दिन हो सकता है. इन सबके बीच आपका खाना-पीना भी नहीं हो पाएगा. अपना गुस्सा खाने पर ना निकालें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 17

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा रहता है लेकिन आज कुछ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जिनके कारण भरोसा डगमगा सकता है. भरोसा तोड़ना आसान नहीं इसलिए पहले बात की जड़ तक जाएं. पूरी बात जानने के बाद आपकी आंखें खुल जाएंगी.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 18

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा रहता है लेकिन आज कुछ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जिनके कारण भरोसा डगमगा सकता है. भरोसा तोड़ना आसान नहीं इसलिए पहले बात की जड़ तक जाएं. पूरी बात जानने के बाद आपकी आंखें खुल जाएंगी.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 19

तुला लव राशिफल (Libra  Love Horoscope)
लव-लाइफ के लिहाज से दिन थोड़ा अजीबो-गरीब हो सकता है. आपके शत्रु प्रेमी जीवन में फूट डालने की कोशिश कर सकते हैं. किसी तरह का षड्यंत्र आपके खिलाफ रचा जा सकता है. ऐसे में आप दोनों को अपनी इन्द्रियों को खुला रखना होगा ताकि उन्हें कामयाबी ना मिलें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 20

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
प्रेम संबंध प्रगाढ़ व सच्चे हैं तब इनकी जड़ें कोई हिला नहीं सकता लेकिन जब अपनी ही डोर कच्ची हो तब कोई भी इस डोर को आसानी से काट सकता है. संबंधों में मजबूती लेकर आएँ और आत्मविश्वास ना खोएँ. आज दुखी हैं तो कल सुखी भी होगें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 21

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
 लव-लाइफ के लिहाज से दिन थोड़ा अजीबो-गरीब हो सकता है. आपके शत्रु प्रेमी जीवन में फूट डालने की कोशिश कर सकते हैं. किसी तरह का षड्यंत्र आपके खिलाफ रचा जा सकता है. ऐसे में आप दोनों को अपनी इन्द्रियों को खुला रखना होगा ताकि उन्हें कामयाबी ना मिलें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 22

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
 प्रेम संबंध प्रगाढ़ व सच्चे हैं तब इनकी जड़ें कोई हिला नहीं सकता लेकिन जब अपनी ही डोर कच्ची हो तब कोई भी इस डोर को आसानी से काट सकता है. संबंधों में मजबूती लेकर आएँ और आत्मविश्वास ना खोएँ. आज दुखी हैं तो कल सुखी भी होगें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 23

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
कुछ नकारात्मक विचार आप पर हावी हो सकते हैं, जिसमें अपने प्यार के प्रति आपकी असुरक्षा की भावना शामिल होगी. प्यार के खो जाने का एक अनजाना सा डर आपके दिलो-दिमाग पर छा सकता है. बिना बात की परेशानी ना पालें और मन से वहम निकाल दें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 26 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 24

मीन लव राशिफल (Pisces  Love Horoscope)
कुछ नकारात्मक विचार आप पर हावी हो सकते हैं, जिसमें अपने प्यार के प्रति आपकी असुरक्षा की भावना शामिल होगी. प्यार के खो जाने का एक अनजाना सा डर आपके दिलो-दिमाग पर छा सकता है. बिना बात की परेशानी ना पालें और मन से वहम निकाल दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें