![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/8f77c8b8-8610-426d-9a44-73f8cb9f0054/1_mesh_love_rashifal_2023_photo.jpg)
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
विवाह के संयोग बन रहे हैं. लव पार्टनर आपके आकर्षण से अछूता नहीं रह पाएगा. अपनी प्यार भरी बातों से आप उसका दिल जीत लेंगे. लव रिलेशन मजबूत होंगे. एक साथ वक्त बिताएंगे.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/64acb6f1-afb4-4a21-98fc-f39afbf93015/2_vrishchik_love_rashifal_2023_photo.jpg)
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
किसी चाहने वाले से धोखा मिल सकता है. लव लाइफ में भी काफी तनाव उत्पन्न होने के आसार हैं. भगवान शिव की पूजा करना आपके लिए बेहतर साबित होगा.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d0c234fd-3432-4b10-9a08-cb188ae2e3c5/3_mithun_love_rashifal_2023__photo.jpg)
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
आप रोमांटिक मूड में हैं. प्रेमी पर प्रेम की बारिश करना चाह रहे हैं. फूल आदि से मनाने की कोशिश करेंगे. परंतु आपका व्यवहार और तरीका लवर को पसंद नहीं आएगा. हर बात के रिश्तों को खराब कर सकती है. पार्टनर को स्पेस दें.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/7eb7823a-5440-4835-82a2-693e287f0e2a/4_kark_love_rashifal_2023_photo.jpg)
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
शादी के लिए प्रस्ताव आएंगे. लेकिन मनचाहा हमसफर मिलने में अभी कुछ समय लग सकता है. लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c1fd9029-8a8b-400a-8ff7-99e79588950c/5_singh_love_rashifal_2023_photo.jpg)
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपके मन का मीत मिल सकता है. अपनी प्यार भरी बातों से लवर को खुश कर देंगे. प्रेम में सब जायज है, परंतु लवर पर अपना अधिकार मत जताएं. उसकी भावनाओं को समझें. रिलेशन में कामुकता की अति लव रिलेशन खराब कर सकती है.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/07bce656-cea4-4777-9b5a-b90d970ca22a/6_kanya_love_rashifal_2023_photo.jpg)
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
प्यार का इजहार आज किया जा सकता है. विदेश में बैठे प्रेमी से मुलाकात होने के उम्मीद है. शादी करने का निर्णय आज लिया जा सकता है.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/2cdc0d8b-a0ea-41d7-be73-b67b74401cc9/7_tula_love_rashifal_2023_photo.jpg)
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
किसी कारण लवर से ब्रेकअप हो गया है या पति- पत्नी के बीच तलाक की बात चल रही है तो आज सॉरी कह दें. सारे गिले शिकवे दूर हो सकते हैं. लाइव में लवर और रोमांस वापस आएगा. जीवनसाथी की सेहत परेशानियां बढ़ा सकती हैं.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/15994bb9-a355-4cd3-95fb-5316e4327e60/8_vrischchik_love_rashifal_2023_photo.jpg)
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
प्यार में धोखा मिल सकता है. नए लव रिलेशन बनाते समय सावधानी बरतें. किसी पुराने प्रेमी ले मुलाकात हो सकती है.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/dec80610-f010-401d-b452-c4e6a2970c77/9_dhanu_love__rashifal_2023.jpg)
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
वैचारिक मतभेद, विवाहित दंपत्ति के रिलेशन की नींव को डगमगा सकते हैं. तलाक के बारे में विचार कर सकते हैं. बच्चों की सेहत खराब हो सकती है या उनसे दूरियां बढ़ सकती हैं. रिलेशन में प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो रिश्तों की अहमियत समझें और इस तरफ ध्यान दें.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/28b300e0-679b-41cd-9018-463271915af2/10_makar_love_rashifal_2023_photo.jpg)
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
आज आप अपनी शादी की बात परिवार वालों से कर पाएंगे और आपको सभी का सहयोग मिलता भी दिखाई दे रहा है. हल्के नीले रंग के कपड़े पहनना आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा रहेगा.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1e779d1e-dc65-4c01-805d-4e11fe32fb5d/11_kumbh_love_rashifal_2023_photo.jpg)
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
आत्म विश्वास से भरे हैं. लाइफ में शांति रहेगी. प्रेमी के साथ प्रेम और आनंद के पल बिताएंगे. मैरिज में रोमांस बरकरार रहेगा. आज कोई रिश्तेदार बच्चों के लिए मैरिज प्रपोजल ला सकता है.
![Aaj Ka Love Rashifal, 10 जून 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1b481d91-9075-4c46-b736-55e053fe2a20/12_meen_love_rashifal_2023_photo.jpg)
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
इस राशि के जातक अपने प्रेमी को खुश करने के लिए कुछ खास कर सकते हैं. लेकिन किसी ना किसी बात पर आज जरूर झगड़ा हो सकता है. एक दूसरे की छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने में ही भलाई है.