Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 20 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Today horoscope आज का मीन   राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 20 नवंबर 2023 horoscope in hindi : मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Shaurya Punj | November 20, 2023 6:12 AM

मीन राशि:-आज किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है.संबंधों में धीरे-धीरे प्रगाढ़ता बढ़ेगी.जल्दबाजी से आपको निराशा मिलेगी.सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.परिवार में किसी नए मेहमान का आना होगा.भाई-बहनों के साथ संबंध सामान्य बने रहेंगे.कुंटुंबजनों के साथ बातचीत में सावधानी रखें.भाई-बहन से बहस ना करें.छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद होते रहेंगे.जीवनसाथी के साथ संबंधों में पारदर्शिता रखें.बहसबाजी ना करें.पार्टनर के विचारों को भी सम्मान दें.

शुभ अंक—4
शुभ रंग— लाल

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

Next Article

Exit mobile version