18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pisces Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का मीन राशिफल, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, प्रयास सफल रहेंगे

Today horoscope आज का मीन राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 26 दिसंबर 2023 horoscope in hindi : मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मीन:- यदि आप व्यापारी हैं और दुकान पर बैठते हैं तो लेनदेन को लेकर सावधानी बरते. आज आपके किसी अपने के द्वारा पैसो में हेराफेरी करने का प्रयास किया जाएगा. इसलिये इस चीज़ को लेकर पहले से ही सावधान रहे.रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयास सफल रहेंगे. बुद्धि का प्रयोग करें. यात्रा मनोनुकूल रहेगी. कारोबार से संतुष्टि रहेगी. प्रमाद न करें. निवेश से लाभ होगा.

प्रेम राशिफल

निजी जीवन में, प्रेमी साथी के साथ एक बौद्धिक विचार-विमर्श होगा. प्रेमी का तत्काल ध्यान खींचने वाले रोमांचक विषयों की तलाश में रहेंगे. जीवनशैली, रचनात्मकता, फिल्म या संगीत से जुड़े मामलें निश्चित रूप से उसे आकर्षित करेंगे, गणेश जी का मानना है.

स्वास्थ्य राशिफल

आपके सामान्य स्वभाव के विपरीत, आज आपका मन आपके दिल पर राज करेगा. यद्यपि आप फिट और ठीक होंगे,पर आपका मस्तिष्क थका हुआ हो सकता है. नतीजतन, आप अपने काम पर कम ध्यान केंद्रित करेंगे. ज्यादा परेशान मत हों, यह दिन भी जल्द ही कट जाएगा.

धन और वित्त राशिफल

आज गणेश जी का मानना है कि आप कुछ वित्तीय जोखिम ले सकते हैं. आप किसी परियोजना पर पैसे निवेश करने के इच्छुक रहेंगे. आप किसी एेसे काम में अपना समय बिता सकते हैं जिसे आप एक लंबे समय से करने का प्रयास कर रहे थे.

व्यवसाय और कॅरियर राशिफल

एक उपयोगी दिन आपके लिए इंतजार कर रहा है. आप जिम्मेदार होंगे और आज बेहद आश्वस्त महसूस करेंगे. खुले दिमाग से आप सभी काम को सही समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे. आप अपनी अपेक्षा से अधिक प्राप्त कर सकते हैं, गणेश जी को लगता है.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

उपाय :- हनुमान जी की चालीसा व आरती पढ़ने से प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे।

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

हनुमान चालीसा

दोहा :

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि.

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि..

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार.

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार..

चौपाई :

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर.

जय कपीस तिहुं लोक उजागर..

रामदूत अतुलित बल धामा.

अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा..

महाबीर बिक्रम बजरंगी.

कुमति निवार सुमति के संगी..

कंचन बरन बिराज सुबेसा.

कानन कुंडल कुंचित केसा..

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै.

कांधे मूंज जनेऊ साजै.

संकर सुवन केसरीनंदन.

तेज प्रताप महा जग बन्दन..

विद्यावान गुनी अति चातुर.

राम काज करिबे को आतुर..

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया.

राम लखन सीता मन बसिया..

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा.

बिकट रूप धरि लंक जरावा..

भीम रूप धरि असुर संहारे.

रामचंद्र के काज संवारे..

लाय सजीवन लखन जियाये.

श्रीरघुबीर हरषि उर लाये..

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई.

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई..

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं.

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं..

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा.

नारद सारद सहित अहीसा..

जम कुबेर दिगपाल जहां ते.

कबि कोबिद कहि सके कहां ते..

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा.

राम मिलाय राज पद दीन्हा..

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना.

लंकेस्वर भए सब जग जाना..

जुग सहस्र जोजन पर भानू.

लील्यो ताहि मधुर फल जानू..

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं.

जलधि लांघि गये अचरज नाहीं..

दुर्गम काज जगत के जेते.

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते..

राम दुआरे तुम रखवारे.

होत न आज्ञा बिनु पैसारे..

सब सुख लहै तुम्हारी सरना.

तुम रक्षक काहू को डर ना..

आपन तेज सम्हारो आपै.

तीनों लोक हांक तें कांपै..

भूत पिसाच निकट नहिं आवै.

महाबीर जब नाम सुनावै..

नासै रोग हरै सब पीरा.

जपत निरंतर हनुमत बीरा..

संकट तें हनुमान छुड़ावै.

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै..

सब पर राम तपस्वी राजा.

तिन के काज सकल तुम साजा.

और मनोरथ जो कोई लावै.

सोइ अमित जीवन फल पावै..

चारों जुग परताप तुम्हारा.

है परसिद्ध जगत उजियारा..

साधु-संत के तुम रखवारे.

असुर निकंदन राम दुलारे..

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता.

अस बर दीन जानकी माता..

राम रसायन तुम्हरे पासा.

सदा रहो रघुपति के दासा..

तुम्हरे भजन राम को पावै.

जनम-जनम के दुख बिसरावै..

अन्तकाल रघुबर पुर जाई.

जहां जन्म हरि-भक्त कहाई..

और देवता चित्त न धरई.

हनुमत सेइ सर्ब सुख करई..

संकट कटै मिटै सब पीरा.

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा..

जै जै जै हनुमान गोसाईं.

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं..

जो सत बार पाठ कर कोई.

छूटहि बंदि महा सुख होई..

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा.

होय सिद्धि साखी गौरीसा..

तुलसीदास सदा हरि चेरा.

कीजै नाथ हृदय मंह डेरा..

दोहा :

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप.

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप..

Also Read: Yearly Horoscope 2024: मेष, सिंह, तुला समेत बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा 2024, देखें वार्षिक राशिफल
Also Read: Aaj Ka Rashifal,26 दिसंबर 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल
Also Read: Aries Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का मेष राशिफल, भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें
Also Read: Taurus Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का वृषभ राशिफल, वाणी में शब्दों का प्रयोग सोचकर करें
Also Read: Gemini Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का मिथुन राशिफल, राजकीय सहयोग प्राप्त होगा
Also Read: Kark Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का कर्क राशिफल, कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता
Also Read: Leo Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का सिंह राशिफल, जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी
Also Read: Virgo Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का कन्या राशिफल, आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे
Also Read: Libra Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का तुला राशिफल, बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे
Also Read: Scorpio Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का वृश्चिक राशिफल, स्वास्थ्य कमजोर रहेगा
Also Read: Sagittarius Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का धनु राशिफल, कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी
Also Read: Capricorn Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का मकर राशिफल, व्यवसाय की गति धीमी रहेगी
Also Read: Aquarius Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का कुम्भ राशिफल, बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें
Also Read: Pisces Horoscope Today: आज 26 दिसंबर 2023 का मीन राशिफल, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, प्रयास सफल रहेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें