पितृपक्ष की शुरुआत मंगलवार 1 सितंबर श्राद्ध पूर्णिम से हो गई है. आज पितरों का पहला दिन है. आज लोग अपने पितरों को पिंडदान करेंगे. पितृ पक्ष का समय पूरी तरह से पितरों को समर्पित है. श्राद्ध में पितरों का तर्पण करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है और पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए शास्त्रों में श्राद्ध का बहुत महत्व माना गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं. हर साल पितृपक्ष पर पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है. इन दिनों में पिंडदान, तर्पण, हवन और अन्न दान मुख्य होते हैं. आइये जानते है पितृपक्ष में अपने राशि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा…
मेष : आज कार्यक्षेत्र में मानसिक तनाव अधिक रहेगा. धैर्य से काम लें. आपके दैनिक कार्य भी अस्त-व्यस्त से रहेंगे. व्यापार का विस्तार करने से मनोबल में वृद्धि होगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा. परिवार में प्रसन्नता रहेगी. अचानक बहुत बड़ा खर्च सामने आ सकता है.
शुभ अंक:4 शुभ रंग: हरा