मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घर और काम पर दबाव आपको ग़ुस्सैल और बेचैन बना सकता है.तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—गुलाबी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
गर्मी से उत्पन्न होने वाले रोगों की आशंकाएं बढ़ सकती हैं. आज वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—हरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप आपको अपने कारोबार को बढ़ाने का नया रास्ता मिलेगा, इससे आपका व्यापार और बढ़ेगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पिंक
Weekly Horoscope 31 March to 07 April 2024
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज घर में आर्थिक तंगी को लेकर परिवार में दिक्कते आ सकती है. आज अपशब्द से बचें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— सफेद
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपके सेहत में कुछ नरमी की स्थिति रहेगी।जिससे आप परेशान रहेंगे. युवा वर्ग करियर को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें,
शुभ अंक—4
शुभ रंग—आसमानी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कानूनी प्रश्नों में आपके उलझ जाने के कारण कामकाज में अवरोध आने की आशंका है।आपकी तर्कशक्ति भी अपेक्षा से कम साथ देगी.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—हरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं, इससे आपके रिश्ते में मधुरता आ सकती है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—नीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कामों को जोश व उत्साह से करेंगे.नौकरी में खासकर कि सरकारी नौकरी, कृषि, जमीन और रसायन से जुड़े जातकों को सहूलियत रहेगी.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—आसमानी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
.तरक्की के लिये आप नया साहस करने के लिए तैयार दिखेंगे.परंतु, आर्थिक तंगी कहीं-न-कहीं आपके सपनों पर पानी फेर सकती है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—गुलाबी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
जो लोग मोटापे, डायबिटीज या कोलेस्ट्रॉल की बीमारी से पीड़ित हैं उनको इस समय सर्तक रहना चाहिए
शुभ अंक—1
शुभ रंग—सफेद
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भाई-बंधुओं से साथ मिलकर नए आयोजन को हाथ में लेंगे. जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेला रहना पसंद करेंगे.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—पीला