18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,10 फरवरी 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 10 फरवरी 2024 : मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

Aaj Ka Rashifal,10 फरवरी 2024: आज तारीख है 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पारिवारिक जीवन में सुख की कमी महसूस की जाएगी. लाइफ पार्टनर को लेकर शंका का भाव उत्पन्न होगा. परिवार से सहयोग की अपेक्षा रहेगी लेकिन वह नही मिलेगा.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. संतान संबंधी चिंता कम होगी. स्वाभाविक सोच में बदलाव आएगा.

 लकी नंबर 2

 लकी कलर ग्रे

वृष(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम जीवन में कोई अड़चन का सामना करना पड़ सकता हैं. घर पर किसी को प्रेम संबंधों के बारे में नही बताया हैं तो कहीं से उन्हें खबर हो सकती हैं. इसके लिए पहले से ही सतर्क रहे और मन शांत रखे.मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. प्रमाद न करें. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी. अपनी योजनाओं में परिवर्तन करना होगा.
 लकी नंबर 5
लकी कलर मैरून

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन शुभ परिणाम देने वाला होगा तथा मनचाहे परिणाम मिलेंगे. किसी चीज़ की तैयारी कर रहे थे तो वहां से शुभ संकेत मिलेंगे तथा आगे का मार्ग प्रशस्त होगा.मेहमानों का आगमन होगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. धनार्जन होगा. नियमित कर्ज, लेनदेन में कटौती करना होगी.
 लकी नंबर 3
 लकी कलर आसमानी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
एकाग्रता में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा. मन में बुरे विचार आ सकते हैं लेकिन वह ज्यादा समय तक नही रहेंगे. ऐसे में मन को शांत रखने का प्रयास करेंगे तो बेहतर रहेगा.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे. रोजगार मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ होगा. जोखिम न लें. बड़े व्यक्तियों से भेंट का लाभ मिलेगा.
 लकी नंबर 9
 लकी कलर संतरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
त्वचा से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं तथा इसके लिए आप डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते है. आलस्य का भाव ज्यादा रहेगा तथा किसी काम में मन नही लग पाएगा.कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. शुभ समय. यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें.
लकी नंबर 7
 लकी कलर  हरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
खानपान की आदत में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं अन्यथा शारीरिक कमजोरी होगी. सही समय पर भोजन करने की आदत डालेंगे तो बेहतर रहेगा. व्यापार में नए समझौते होंगे.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन भोजन का आनंद मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी. मनोविनोद के अवसर मिलेंगे. भाई-बहनों से संबंध प्रगाढ़ होंगे.
 लकी नंबर 8
 लकी कलर  श्वेत

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शनि का प्रभाव ज्यादा हैं जिससे धन हानि होने के संकेत हैं. मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नही रहेगा हालाँकि प्रेम जीवन सुचारू रूप से चलेगा. जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार पल साँझा होंगे.व्यर्थ दौड़धूप रहेगी. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बुरी खबर मिल सकती है. चिंता रहेगी. मानसिक शांति रहेगी. व्यापारिक विवादों का आसान हल निकाल सकेंगे.

 लकी नंबर 1
 लकी कलर स्लेटी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन प्रत्येक कार्य में कोई ना कोई बाधा आ सकती हैं फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी. इन समस्याओं की वजह से व्यवहार में खीझपन आ सकता हैं. परिवारवालों का भरपूर साथ मिलेगा.आ‍कस्मिक खर्च अधिक होगा. तनाव रहेगा. थकान रहेगी. जोखिम न लें. धैर्य रखें. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. संघर्ष, भागदौड़ के बाद रोजगार में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं.
 लकी नंबर 6
 लकी कलर केसरी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन थोड़ा संभल कर व्यापार करने की आवश्यकता हैं. लेनदेन के मामलों को लेकर सावधानी बरते क्योंकि छोटी से चूक बड़ा नुकसान भी करवा सकती है.योजना फलीभूत होगी. कार्य की प्रशंसा होगी. आय में वृद्धि होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रमाद न करें. संतान, भाइयों से लाभ होगा. घरेलू उपयोग की वस्तुएँ क्रय करेंगे.

 लकी नंबर  4
 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन पारिवारिक जीवन में खुशियाँ लेकर आएगा तथा सभी के बीच आपसी सहयोग में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपका अपने माता-पिता पर प्रेम उमड़ेगा तथा उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास किया जाएगा.राजकीय मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. सामान्य प्रतिष्ठा, सम्मान से उत्साहित रहेंगे. खर्चों में कमी का प्रयास करना होगा.

 लकी नंबर 8
 लकी कलर पीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा तथा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा. विवाह के लिए रिश्ता देखा जा रहा हैं तो आज के दिन कहीं से एक अच्छा रिश्ता आ सकता हैं जो सभी को आनंदित करेगा.यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. जोखिम न लें. जल्दबाजी न करें. लेन-देन में सावधानी रखें.

 लकी नंबर 1

 लकी कलर गुलाबी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम जीवन में पारदर्शिता बनाकर रखे तथा कुछ बात छुपा रहे हैं तो वह अपने जीवनसाथी के साथ साँझा करे. काम को लेकर सजगता आएगी तथा आगे क्या किया जाए इसको लेकर सही दृष्टिकोण बनेगा.चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कुसंगति से बचें. थकान रहेगी. परिवार में आर्थिक समस्या को लेकर विचार-विमर्श होगा.

 लकी नंबर 4
 लकी कलर भूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें