profilePicture

Aaj Ka Rashifal: सिंह और धनु के जीवन में हो सकती है परेशानी, जानें दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 11 September 2024: आज 11 सितंबर का दिन मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आएगा और किन्हें सावधान रहने की जरूरत है. इसके लिए ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानें आज का राशिफल.

By Shaurya Punj | September 11, 2024 1:19 PM
an image

Aaj Ka Rashifal 11 September 2024:  आज 11 सितंबर 2024 को मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए दिन औसत रहने वाला है. यहां से जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज का राशिफल

मेष राशि वालों को व्यवसाय में सफलता मिलेगी

मेष- परिस्थिति में सुधार,नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना.उच्चस्तरीय लोगों से सम्पर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी.व्यवसाय में सफलता,आर्थिक लाभ,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

Surya Grahan 2024 Rashi Effect: पितृ पक्ष के दौरान लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

वृष राशि वालों को राजनीतिक लाभ मिलेगा

वृष-रोजी-रोजगार के क्षेत्र में सफलता,यशस्वी कार्य करने का अवसर,राजनीतिक लाभ.कार्यक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति होगी.धन लाभ होगा.समय पर सभी महत्वपूर्ण कार्य बनते नजर आयेंगे.

मिथुन राशि वालों का रूका हुआ काम पूरा होगा

मिथुन-प्रभावशाली लोगों के सहयोग से रूका हुआ काम पूरा होगा, सुख-सौहार्द्र की वृद्धि,परिवार में मांगलिक कार्य का सम्पादन,परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता,धार्मिक कार्य में रूचि,घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.

कर्क राशि वालों की यात्रा सफल होगी

कर्क-आत्मविश्वास में वृद्धि,धन-द्रव्य का लाभ,शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.नवीन उद्योग-व्यापार की योजनाएँ सफल होगी,वाहन-मकान या भूमि के सौदे कर सकते हैं,यात्रा सफल होगा.

सिंह राशि वालों को विरोधियों से परेशानी हो सकती है

सिंह-सक्रियता बनाये रखें,सभी काम देरगसबेर पूरा होगा,बेरोजगारों को रोजगार के अबसर बनेंगे.आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी,प्रेमप्रसंगों में उलझन होगा,नौकरी में उच्चाधिकारियों से वाद-विवाद,विरोधियों से परेशानी हो सकता है.

कन्या राशि वालों के  जमीन-मकान संबंधी काम पूरे होंगे

कन्या-पारिवारिक दायित्व पूरे होंगे.पत्नी का परामर्श लाभप्रद सिद्ध होगा.जमीन-मकान संबंधी काम पूरे होंगे,नौकरी-पेशावाले जातकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा,छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा.

तुला राशि वालों को प्रभावशाली पद प्राप्त होगा

तुला-काम-काज की स्थिति में सुधार,अत्यधिक कार्यव्यस्तता,नियमित आमदनी के स्रोत मिलेंगे.राजनीतिक व्यक्तियों को प्रभावशाली पद प्राप्त होगा,लाभदायक प्रेरक प्रसंगों की अभिवृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि वालों को मान-सम्मान की प्राप्ती होगी

वृश्चिक-संकल्पित कार्य पूरे होंगे,,आकस्मिक लाभ,स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.मान-सम्मान,पद-प्रतिष्ठा,शुभ संवाद की प्राप्ति होगी,उत्साहित रहेंगे,अपने श्रेष्ठत्व बोध करा पाने में शफल होंगे.  

धनु राशि वालों पर शत्रुओं पर दबाब बनेगा

धनु-विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी,जमीन-जायदाद के कामों में रूकावट दूर होगी,विरोधियों और शत्रुओं पर दबाब बनाये रखने में सफल होंगे.महत्वकांक्षा पूरी होगी.

मकर राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा

मकर-सम-सामयिक प्रयास सफल होंगे,सट्टा-लाटरी से लाभ,हर्षदायक समाचार मिलेंगे.छात्रों के लिए समय ठीक रहेगा.पढ़ाई की ओर ध्यान लगावें.आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.एकाधिक स्रोतों से आमदनी होगी,परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

कुंभ राशि वालों की धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी

कुंभ-स्वास्थ्य में सुधार,दिमागी तनाव दूर होंगे,पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी,धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी,अनेक महत्वपूर्ण काम जो काफी दिनों से लम्बित था,वह पूरा होगा.

मीन राशि वालों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा

मीन-सम-सामयिक प्रयास सफल होंगे.व्यापार में लाभ.समस्याओं का निराकरण होकर नौकरी में कुछ उन्नति होने की संभावना.विविध सुख साधन उपलब्ध होंगे,पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version