23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 13 May 2024: आज का दिन इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा बेहद खास, पढ़े मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 13 May 2024: आज का दिन आप के लिए शुभ फलदायी है. आज आपके कार्यसिद्धि और लक्ष्मी प्राप्ति दोनों के योग हैं. जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal 13 May 2024: मेष राशि – आज आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा.घर में उल्लास का माहौल रहेगा यह आपके तनाव को कम करने में सहायक होगा.वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे.परिवार क साथ कहीं बाहर घूमने जा सकतें हैं .
शुभ अंक—4
शुभ रंग— लाल

वृषभ राशी- आज आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं.यात्रा करना फ़ायदेमंद रहेगा लेकिन आर्थिक रूप से महंगा साबित होगा.व्यय सोच समझकर करें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— बैंगनी

मिथुन राशि- आज आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें.आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे. सड़क पार करते वक़्त सावधानी रखें,कोई दुर्घटना घट सकती है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— काला

कर्क राशि- आज सहकर्मियों और वरिष्ठ जनों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा.परिवार के सदस्यों की सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी.कोई भी कार्य करने से पहले घर के बड़ों की सलाह अवश्य लें.अपनी वाणी पर संयम रखें.
शुभ अंक—8,
शुभ रंग— गुलाबी

सिंह राशि- आज नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है.भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक—1,
शुभ रंग— लाल

Also Read: Saptahik Meen Rashifal 12 to 18 May 2024: मीन राशि वाले जातक को इस सप्ताह रहना होगा सावधान

कन्या राशि- आज के दिन आप अपनी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव ला सकते हैं. वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया रहने वाला है.आज आपकी मुलाकात बहुत खास इंसान से हो सकती है,जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— हरा

तुला राशि- आज किसी भी महत्वपूर्ण कार्य अथवा उसके विषय में निर्णय न लें .पारिवारिक वातावरण में क्लेश की मात्रा अधिक रहेगी,परंतु मध्याहन के बाद परिवारजनों तथा भाई- बहनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिता पाएँगे.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें .
शुभ अंक—4
शुभ रंग— नारंगी

वृश्चिक राशि- आज का दिन आप के लिए शुभ फलदायी है. आज आपके कार्यसिद्धि और लक्ष्मी प्राप्ति दोनों के योग हैं.शारीरिक और मानसिक रूप से आप उत्साही तथा प्रफुल्लित रहेंगे,इसलिए प्रत्येक कार्य करने में आप को उत्साह रहेगा.आज का दिन आपका बहुत ही आनंदपूर्वक बीतेगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—ग्रे

धनु राशि- आज घर में तथा व्यवसायिक स्थल पर कार्यभार अधिक रहेगा.निरर्थक खर्च होने की संभावना है ,इसलिए पैसों का खर्च सोच समझकर करें. क्रोध की मात्रा बढ़ जाने से किसी के साथ उग्र चर्चा या विवाद न हो जाय,इसका ध्यान रखे.
शुभ अंक— 9
शुभ रंग— काला

मकर राशि- आज स्फूर्ति और उल्लास का अनुभव करेंगे. पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद और शांत रहेगा. शुभ प्रसंग में जाने का अवसर प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में आनंद छाया रहेगा. आज आध्यात्मिकता का आश्रय लेने से मन शांत होगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— काला

कुंभ राशि- आज का दिन सब तरह से लाभप्रद है. सामाजिक क्षेत्र में आप अधिक सक्रिय रहेंगे और उसके फलस्वरुप आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. विवाहोत्सुकों को अनुकूल जीवनसाथी मिलने से दिन के आनंद में और भी अभिवृद्धि होगी. घर का वातावरण कलुषित न हो इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक—३
शुभ रंग—हरा

मीन राशि- आज किसी परोपकार का कार्य आप के द्वारा होगा. उच्च अधिकारीगण आप के कार्य की प्रशंसा आनंदपूर्वक करेंगे. व्यापार से सम्बंधित प्रवास का योग है.पिता और बडों के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होने की भी संभावना है.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— सफेद

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें