Aaj Ka Rashifal, 14 अगस्त 2022: मेष, वृष समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

आज का राशिफल, 14 अगस्त 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 2:24 PM

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. अच्‍छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्यों में गति आएगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. अपने काम के प्रति गंभीर रवैया अपनाएंगे और उससे संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है. किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा लेकिन कह नहीं पाएंगे.

लकी नंबर 7

लकी कलर मरून

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर कोई अच्छा दोस्त बनेगा जो आपको आनंदित करेगा. पहली बार में किसी के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने से बचें.

लकी नंबर 4

लकी कलर आसमानी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

लेन-देन में सावधानी रखें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका दिन भी अच्छा बीतेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.

लकी नंबर 2

लकी कलर संतरी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. कहीं से कर्ज लिया हुआ है तो आज उसमें कुछ अड़चन आ सकती है. घर में किसी बात को लेकर कलेश होने की भी सम्भावना है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. टेंशन से दूर रहें.

लकी नंबर 6

लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा. अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो आज उनसे मिलने का प्लान कर सकते है या कई देर तक उनसे बातचीत होगी. रिश्तों में मजबूती आएगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा.

लकी नंबर 9

लकी कलर श्वेत

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

शत्रुओं का पराभव होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. कार्यसिद्धि होगी. आज के दिन आपको कही भी निवेश करने से बचना चाहिए. कहीं पैसा लगाया हुआ है तो ध्यान बनाए रखें अन्यथा पैसा डूब भी सकता है.

लकी नंबर 7

लकी कलर स्लेटी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है. सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. कोई आपको बहकाने की कोशिश करेगा इसलिये बचकर रहे और किसी बाहरी व्यक्ति के साथ निजी बातों को साँझा करने से बचें.

लकी नंबर 2

लकी कलर केसरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा. इस कारण उनके पिता उनसे नाराज़ रहेंगे. घर में मेहमान भी आ सकते है.

लकी नंबर 3

लकी कलर नीला

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनीँ मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. आज उनकी तबियत भी अपेक्षाकृत थोड़ी खराब रह सकती है जिससे आपका मन भी बेचैन रहेगा.

लकी नंबर 5

लकी कलर पीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में शुभ संकेत हैं. आपके साथी आपके काम से प्रभावित होंगे और आपकी सराहना करेंगे. घर में भी खुशी छाई रहेगी.

लकी नंबर 1

लकी कलर गुलाबी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. कहीं से हानि होने की संभावना हैं जिस ओर आपका ध्यान बाद में जाएगा. इसलिये पहले से ही सतर्क रहे और जोखिम लेने से बचें.

लकी नंबर 8

लकी कलर भूरा

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. अपने व्यापार को नयी ऊंचाई देने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिनका फल भविष्य में आपको मिलेगा. बड़ों की सलाह को ध्यान से सुनें.

लकी नंबर 3

लकी कलर ग्रे

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Also Read: Aries Horoscope Today: आज का मेष राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Taurus Horoscope Today: आज का वृषभ राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Gemini Horoscope Today: आज का मिथुन राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Cancer Horoscope Today: आज का कर्क राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Leo Horoscope Today: आज का सिंह राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Scorpio Horoscope Today: आज का वृश्चिक राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Sagittarius Horoscope Today: आज का धनु राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Aquarius Horoscope Today: आज का कुम्भ राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Also Read: Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 14 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Next Article

Exit mobile version