29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj 15  November 2024 Ka Rashifal: मीन राशि वाले बेवजह के खर्चों से बचें, जानें आज 15 नवंबर 2024 का राशिफल

Aaj 15 November 2024 Ka Rashifal: आज 15 नवंबर 2024 शुक्रवार का दिन क्या कुछ नया लेकर आएगा और मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के जीवन में कौन से बदलाव आएंगे. जानें ज्‍योतिषी डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 15  November 2024: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों का पालन करने वाले लोग राशिफल के प्रति गहरी रुचि रखते हैं. वे यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आज का राशिफल क्या कहता है. आज शुक्रवार 15 नवंबर 2024 का राशिफल ग्रहों की स्थिति पर आधारित है.  इसके माध्यम से जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन, प्रेम, धन-धान्य, समृद्धि, परिवार, व्यवसाय और नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है. जानें ज्‍योतिषी डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का राशिफल

मेष राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ होगा

मेष-आज प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय मिलेगी.आफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.ननिहाल पक्ष की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.पारिवारिक वातावरण में सुख- शांति बनी रहेगी. धार्मिक कार्य तथा प्रवास हो सकता है.नए कार्य का प्रारंभ आज कर सकेंगे. आकस्मिक धनलाभ होगा.
शुभ अंक—8,शुभ रंग— पीला  

Aaj Ka Panchang: आज 15 नवंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय

वृष राशि वालों की पदोन्नति की संभावना है

वृष-आज नए संपर्क और परिचय व्यापार के क्षेत्र में लाभप्रद रहेंगे.छोटा प्रवास आनंददायी रहेगा.पूरे दिन मन में उल्लास से और प्रसन्नता से भरा होगा. साथ में काम करने वालों का सहयोग मिलेगा.सामाजिक क्षेत्र में भी मान-सम्मान प्राप्त होगा.व्यवसाय में पदोन्नति की संभावना है.
शुभ अंक—3,शुभ रंग—नारंगी

मिथुन राशि वालों के सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी

मिथुन-आज सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में पदोन्नति की संभावनाएं हैं.
शुभ अंक—6, शुभ रंग—लाल

कर्क रासि वालों को यश मिलेगा

कर्क-आज व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा.परिवारजनों के साथ आप समय आनंदपू्र्वक बिता सकेंगे.कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी और यश भी प्राप्त होगा.
शुभ अंक—3,शुभ रंग—क्रीम  

सिंह राशि वाले बुरी आदतों से परहेज करें

सिंह-आज आप मेहनत करेंगे तो मेहनत रंग लाएगी.आर्थिक मामलों के लिए दिन उत्तम रहेगा.आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं.अदालती मामलों में पड़ने से बचें. बुरी आदतों से परहेज करें.  
शुभ अंक— 3, शुभ रंग— हरा

कन्या राशि वाले मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते है

कन्या-आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम फलदायी रहेगा.मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते है अतः ज्यादा परिश्रम के बाद कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालेगें तो उचित होगा.अन्यथा रास्ते में परेशानी हो सकती है.    
शुभ अंक—3 शुभ रंग— भूरा

तुला राशि वाले किसी निर्णय को भावुकता में न लें

तुला-आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी के साथ मतभेद उत्पन्न होने की संभावना है. धन के मामले में कई बाधाएं आएंगी, लंबी यात्रा की संभावना है. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन शांत और सहज रहना अधिक लाभकारी होगा. किसी भी निर्णय को भावुकता में न लें.
शुभ अंक—2, शुभ रंग—सफेद

वृश्चिक राशि वाले समय बर्बाद न करें

वृश्चिक-आज अपने मन को शांत और केंद्रित रखकर कार्यक्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है. अनावश्यक मुद्दों में उलझकर समय बर्बाद न करें. यदि आप अपनी कोशिश जारी रखते हैं, तो सफलता निश्चित है. आपको दोस्तों और व्यापारिक साझेदारों से महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा. नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं.

धनु राशि वालों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा

धनु-आज कार्यक्षेत्र में आपको विरोध व संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.बेहतर होगा सहकर्मियों से बना कर और वाणी में संयम रखें.व्यापार में नये कार्य का आरंभ होगा.नये कार्य से आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.आप अपने समय और ऊर्जा दोनों को ही रणनीतियों के विकास में खर्च करेंगे.
शुभ अंक—9,शुभ रंग—पीला  

मकर राशि वाले अपनी भावनाओं पर काबू रखें

मकर-आज आप वाहन चालते वक्त सावधानी बरतें. प्रेमी जोड़ों के लिए दिन अच्छा है. कुंवारों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं. अपनी भावनाओं पर काबू रखें.
शुभ अंक— 8, शुभ रंग— क्रीम

कुंभ राशि वाले निर्णय जल्दबाजी में ना करें.

कुम्भ-आज काम धंधे के लिए पूरा दिन अनुकूल है.पदोन्नति होने की भी सम्भावना है.अपने घरेलू जीवन को लेकर चिंतित रह सकते हैं.आप परिजनों के वैमनस्य से दुखी हो सकते हैं.आप की अधिक भावुकता आप को अस्वस्थ बना सकती है.किसी भी तरह के निर्णय जल्दबाजी में ना करें.
शुभ अंक— 6 शुभ रंग— लाल

मीन राशि वाले बेवजह के खर्चों से भी बचें

मीन-आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा.आपके मान सम्मान बढ़ेगा.कुछ मामलों में आपसी मनमुटाव सम्भव है.बेहतर होगा छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ न बनाएं.आज आर्थिक मामलों के लिए दिन अच्छा है.वाणी पर संयम रखते हुए आगे बढे.साथ ही बेवजह के खर्चों से भी बचना जरूरी होगा.  
शुभ अंक—9,शुभ रंग—पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें