9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal: 18 दिसंबर 2022 वृष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज का राशिफल, 18 दिसंबर 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

यदि पढ़ाई में कुछ नया कोर्स करने का सोच रहे है तो उस पर आज के दिन ठोस निर्णय ले सकते है. शुरू में उसमे कुछ दिक्कत आएगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.सही काम का भी विरोध होगा. कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी. कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- श्वेत

Also Read: Today Mesh rashifal: आज का मेष राशिफल 18 दिसंबर, आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपकी कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिसका प्रभाव पत्नी और माँ के साथ संबंधो और उनके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. इसलिये पत्नी और माँ के साथ बातचीत करते समय स्वभाव नरम रखे और कोई ऐसी बात ना बोले जो उन्हें बुरी लग जाए.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. चोट व रोग से बचें. सेहत का ध्यान रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. झंझटों में न पड़ें. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी.

लकी नंबर 7

लकी कलर स्लेटी

Also Read: Today Vrishabh rashifal: आज का वृषभ राशिफल 18 दिसंबर, कुछ नये वर्कआउट को नियमित एक्सरसाइज में करें शामिल
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

पढ़ाई में कुछ बातो को लेकर मन शंकित रहेगा. सीनियर्स से भी सहयोग मिलेगा. अध्यापक आपके काम से खुश होंगे और आपकी बड़ाई भी कर सकते है.शत्रुभय रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से क्लेश होगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. ऐश्वर्य के साधनों पर सोच-समझकर खर्च करें.

लकी नंबर 6

लकी कलर केसरी

Also Read: Today Mithun rashifal: आज का मिथुन राशिफल 18 दिसंबर, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

घर में किसी सदस्य की तबियत खराब रह सकती है जिस कारण पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण रहने की आशंका है. ऐसे में एक बार अपनी और घर के सभी सदस्यों की नज़र अवश्य उतार ले.प्रतिद्वंद्विता कम होगी. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बिगड़ सकती है. शत्रुभय रहेगा. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.

लकी नंबर 4

लकी कलर नीला

Also Read: Today Kark Rashifal: आज का कर्क राशिफल 18 दिसंबर, आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख बात न कहें
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

यदि प्रेम संबंध में है तो आज के दिन आपका आकर्षण किसी और के ऊपर आ सकता है और आप उन्हें दिल दे सकते है. इससे आपके पार्टनर के मन में शंका उत्पन्न होगी और रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी. किसी बात को लेकर कलह भी हो सकती है.भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आर्थिक उन्नति होगी. संचित कोष में वृद्धि होगी. देनदारी कम होगी.

लकी नंबर 9

लकी कलर पीला

Also Read: Today Sign Rashifal: आज का सिंह राशिफल 18 दिसंबर, आज मिली हुई खुशियों को माता-पिता से जरूर शेयर करें
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं बीतेगा. यदि आपका कोई छोटा भाई या बहन है तो उनके साथ विचारो का मतभेद होगा जिस कारण आपस में कहासुनी हो सकती है.शारीरिक कष्ट संभव है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.

लकी नंबर 5

लकी कलर गुलाबी

Also Read: Today Kanya rashifal: आज का कन्या राशिफल 18 दिसंबर, कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होगी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

घर के बड़े सदस्यों से बात करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपके मुख से कोई ऐसी बात निकल सकती है जो उनके दिल को चुभ जाए. हालाँकि आपका वह अर्थ नही होगा लेकिन फिर भी इससे रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी.शत्रुओं का पराभव होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. बेवजह किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है.

लकी नंबर 3

लकी कलर भूरा

Also Read: Today Tula Rashifal: आज का तुला राशिफल 18 दिसंबर, दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का गलत फायदा न उठाने दें
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सताएगी. किसी मित्र के साथ बात को साँझा तो करेंगे लेकिन उचित हल नहीं निकल पाएगा. मन अशांत रहेगा और बेचैनी रहेगी. दिन के अंत में कुछ आराम अवश्य मिलेगा.पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. प्रयास सफल रहेंगे.

लकी नंबर 2

लकी कलर ग्रे

Also Read: Today Vrishchik Rashifal: आज का वृश्चिक राशिफल 18 दिसंबर, सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में सराहनीय होगा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आत्म-विश्वास की कमी तो होगी ही और साथ ही आपके शत्रु भी आपका नुकसान करने का प्रयास कर सकते है. ऐसे में संयम से काम नही लिया तो स्थिति बिगड़ जाएगी.किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें. जल्दबाजी से हानि होगी. राजभय रहेगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. सही काम का भी विरोध हो सकता है.

लकी नंबर 7

लकी कलर महरून

Also Read: Today Dhanu Rashifal: आज का धनु राशिफल 18 दिसंबर, संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा लेकिन खर्चें भी बढ़ जाएंगे. हालाँकि आप कुछ नया करने का विचार कर सकते है लेकिन उसमे अड़चने भी बहुत आएगी.कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें. किसी अनहोनी की आशंका रहेगी. शारीरिक कष्ट संभव है. लेन-देन में लापरवाही न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.

लकी नंबर 6

लकी कलर आसमानी

Also Read: Today Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल 18 दिसंबर, उन लोगों पर नजर रखें जो आपको गलत राह पर ले जा सकते हैं
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

विवाहित पुरुष अपनी संगिनी के साथ कहीं रोमांटिक जगह जाने का प्लान करेंगे लेकिन अंतिम समय में कुछ बात होने के कारण प्लान कैंसिल हो सकता है.मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है या समय पर नहीं मिलेगी. पुराना रोग उभर सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.

लकी नंबर 9

लकी कलर संतरी

Also Read: Today Kumbh Rashifal: आज का कुंभ राशिफल 18 दिसंबर, नौकरी-पेशा लोगों को आज कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

यदि आप डायबिटीज के रोगी है तो अपना ध्यान बनाए रखें और बाजार का खाना बिल्कुल ना खाए. दिन के मध्य में कुछ समय के लिए गले से संबंधित समस्या होगी लेकिन वह जल्दी ही ठीक हो जाएगी.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. विवेक से कार्य करें. लाभ में वृद्धि होगी. फालतू की बातों पर ध्यान न दें.

लकी नंबर 1

लकी कलर हरा

Also Read: Today Meen Rashifal: आज का मीन राशिफल 18 दिसंबर, कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं

साप्ताहिक राशि पर भी डालें एक नजर, कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह…

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: यह सप्ताह कैसा रहेगा, शुभ दिन, तारीख जानिए
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: यह सप्ताह कैसा रहेगा, शुभ दिन, तारीख जानिए
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: यह सप्ताह कैसा रहेगा, शुभ दिन, तारीख जानिए
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: यह सप्ताह कैसा रहेगा, शुभ दिन, तारीख जानिए
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 18 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022: कैसा बीतेगा सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें