19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 18 May 2024: आज का दिन इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा तनाव भरा, जानें 12 राशियो का हाल

Aaj Ka Rashifal 18 May 2024: आज का दिन कैसा रहेगा आपका शुभ रंग क्या होगा, शुभ अंक क्या होगा यह सब कुछ जाननें के लिए पढ़े दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 18 May 2024 मेष राशि- आज कार्यस्थल पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. किसी को दिया हुआ धन आज वापस मिल सकता है . यात्रा पर जाने के योग हैं . व्यापार में पार्टनरशिप से लाभ मिलेगा. जीवनसाथी से कोई मनचाहा उपहार मिल सकता है .सीनियर की मदद से समय पर कम पूरा कर लेंगे .
शुभ अंक—2 शुभ रंग— पीला

वृषभ राशिआज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.आज आपकी दिनचर्या अनुशासित रहेगी .व्यापार में लाभ होने के योग हैं.परिवार मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं.संतान के विदेश जाने का योग है.
शुभ अंक— 6, शुभ रंग— गुलाबी

मिथुन राशिआज आपका आत्मविश्वाश मजबूत होगा. मन में सकारात्मक विचार आएंगे. कार्यो में सफलता मिलेगी. व्यापार में कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में आ सकता है.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. किसी वाहन की खरीदारी का योग है. परिवार में सुख—शांति बनी रहेगी.
शुभ अंक— 1 शुभ रंग— हल्का लाल

कर्क राशिआज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा .आज व्यापार में नए अवसर की प्राप्ति होगी.छोटे भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा. सोचे हुए काम बनते चले जायेंगे.जल्दबाजी में कोई गलत फैसला लेने से बचें. पारिवारिक जीवन में प्रेम बना रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
शुभ अंक—7 शुभ रंग— नीला

सिंह राशिआज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहेगा. परिवार में प्यार और ख़ुशी का माहौल रहेगा . स्वास्थ्य ठीक रहेगा . कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे . व्यापार कसे सबंधी फैसले सोच समझकर लें वरना नुकसान हो सकता है.शत्रुओं से सावधान रहें. वाहन की खरीदारी के योग हैं.
शुभ अंक—5 शुभ रंग— बैगनी

कन्या राशिआज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा .आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे. परिवार में माता पिता का पूरा सहयोग मिलेगा . धन लाभ होने का योग है . परिवार में चल रही परेशानियाँ कम होंगी.आज भौतिक वस्तुओं की खरीदारी से खर्च अधिक हो सकता है .
शुभ अंक—6 शुभ रंग— हरा

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

तुला राशिआज आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते है .आज आपके सारे कार्य सफल हो जायेंगे. सामाजिक मान—प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.घर पर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है . जिससे मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार में साझेदारी लाभदायक रहेगी. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.
शुभ अंक—8 शुभ रंग—भूरा

वृश्चिक राशिआज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है .आज भाग—दौड़ अधिक रहेगी.पर उतने अच्छे परिणाम आपको नहीं मिलेंगे. व्यवसाय ठीक ठाक चलेगा. घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा .यात्रा करने में परेशानी हो सकती है. माता की सेहत का विशेष ध्यान रखें.
शुभ अंक— शुभ रंग— गुलाबी

धनु राशिआज आपके कार्यस्थल में व्यस्तता अधिक रहेगी. आप नए व्यापार की शुरुआत करेंगे. परिवार में चल रही समस्या का जल्द ही समाधान मिलेगा . यात्रा करने से बचें. धन लाभ होने का योग है. परिवार में तनाव का माहौल रहेगा. अगर मकान बना रहे हैं तो उसमे रुकावट आ सकती है.
शुभ अंक—4 शुभ रंग— लाल

मकर राशिआज का दिन शुभ रहेगा. कार्य में सफलता मिलेगी. दूसरों की मदद करेंगे.अचानक कहीं से धन मिलने का योग है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा . छोटे भाई का सहयोग प्राप्त होगा. घर में मेहमान आ सकते हैं . उपहार मिलने से ख़ुशी का अनुभव करेंगे.
शुभ अंक—7 शुभ रंग— बैंगनी

कुंभ राशिआज काम को लेकर नयी योजना बनायेंगे जिससे आपकी प्रशंशा होगी . आज धन लाभ होने के आसार हैं. आज पारिवारिक चिंता तथा तनाव कम होंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. आज व्यापार में अड़चन दूर होगी. आज कोर्ट—कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी.
शुभ अंक—2 शुभ रंग— गुलाबी

मीन राशिआज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आज उपहार की प्राप्ति से मन खुश होगा. आकस्मिक खर्च अधिक होगा. लेन-देन में सावधानी रखें. धन हानि का योग है. आज व्यापार में किसी तरह का जोखिम कार्य न करें. नयी योजना पर कार्य करेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. आय में वृद्धि होगी.
शुभ अंक—8 शुभ रंग— पीला

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें