29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,2 अप्रैल 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 2 अप्रैल 2024 : मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. आज तारीख है 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)


सामजिक कार्य करने में आप पिछे नहीं हटेंगे, इसके साथ ही आज आपकी मान प्रतिष्ठा वृद्धि होगी.
शुभ अंक—5,9
शुभ रंग—आसमानी, पर्पल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

बहुत दिनों से जो कार्य लंबित हैं, उन्हें आज पूरा होने से आप राहत की सांस लेंगे.
शुभ अंक—2,4
शुभ रंग—पिंक, कत्था

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज परिवारवालों के साथ तालमेल बनाने में आप सफल होंगे.अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको कार्यालय में सीनियर को सपोर्ट मिलेगा. आज विद्यार्थियों को सफलता मिलने के आसार हैं. आज ऑफिस में आपकी अपने अधिकारी से बहस हो सकती है. आज सेहत मजबूत रहेगी, मेडिटेशन का सहारा जरूर लें.
शुभ अंक—3,8
शुभ रंग—लाल, ऑरेंज

Aaj ka Mithun Rashifal 2 april 2024

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आज पढ़ाई में बाधा आ सकती है. आज खर्चे हो सकते हैं.
शुभ अंक—4,2
शुभ रंग—सफेद, सुनहरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अगर प्रमोशन नहीं मिला तो आपके अच्चे काम के लिए आपको परिश्रम का उचित फल भी मिलेगा. हेल्थ के मामले में सावधान रहें.
शुभ अंक—1,9
शुभ रंग—सिंदूरी लाल, आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज कन्या राशि के जातकों वाले विद्यार्थियों को करियर से संबंधित बढ़िया मौके मिलेंगे। अगर किसी नये लक्ष्य को डिसाइड करते हैं तो आज का दिन शुभ है।
शुभ अंक—5,7
शुभ रंग—लाल, हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको लाभ मिल सकता है.
शुभ अंक—3,8
शुभ रंग—लाल, संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज दोस्तों से मनमुटाव हो सकता है. आज पेशेवर लोगों को भी फायदा होता नजर आएगा.
शुभ अंक
—5,7
शुभ रंग—कत्था, पिंक

Aaj ka Vrishchik rashifal 2 april 2024

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपको आज अपने गुस्से पर संयम रखने की जरुरत है, कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है.
शुभ अंक—5,1
शुभ रंग—पीला, ऑरेंज

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

संतान की तरफ से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. अगर किसी काम में कंफ्यूजन है तो जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा.
शुभ अंक—4,6
शुभ रंग—लाल, सुनहरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज मानसिक तनाव हो सकता है. इसलिए थोड़ा रेस्ट लेने की सलाह दी जाती है.

शुभ अंक—2,9
शुभ रंग—पर्पल, हरा

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज हेल्थ के मामले में जलन या एलर्जी की समस्या हो सकती है. अगर आज किसी को अपनी बात समझाने की कोशिश करना चाहते हैं, तो उसमें आप सफल होंगे.

शुभ अंक—2,8
शुभ रंग—हरा, पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें