Aaj Ka Rashifal, 2 जुलाई 2023: मेष, तुला , धनु समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज का राशिफल, 24 जून: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Bimla Kumari | July 2, 2023 7:32 AM

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

प्रेम संबंध में रह रहे लोगों के बीच आज के दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटित होगी जो आगे चलकर एक यादगार और मीठे अनुभव के रूप में रहेगी.कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा.

लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत

Also Read: रविवार से शनिवार तक का राशिफल: जानें जुलाई का पहला सप्ताह किस राशि के लिए रहेगा खास, पढ़ें अपना भाग्यफल
Also Read: आज का मेष राशिफल 2 जुलाई, आर्थिक तौर पर सुधार तय है
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपकी पत्नी आप पर शक करेगी और आप उसका जल्दी से समाधान नहीं कर पाएंगे. पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सजग होंगे और उसके अनुसार कार्य करेंगे.दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. कहीं से बुरी खबर मिल सकती है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आय बनी रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा.

लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी

Also Read: आज का वृष राशिफल 2 जुलाई, बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके और आपके व्यापार के लिए शुभ रहने वाला है. यदि व्यापारिक समझौते कुछ समय से अटके हुए पड़े थे तो वह आज पक्के हो जाएंगे.जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. फालतू खर्च होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा.

लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 2 जुलाई, बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा खतरा मोल लेने से बचें
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जीवनसाथी के स्वास्‍थ्य पर खर्च होगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी.  उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे. उन्हें किसी ऐसे क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिनका उन्होंने सोचा भी ना हो. ऐसे में इस अनुभव से बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा.

लकी नंबर 4
लकी कलर नीला

Also Read: आज का कर्क राशिफल 2 जुलाई, पारिवारिक सहयोग मदद देगा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपके घर में किसी चीज़ को लेकर मंत्रणा बैठ सकती है. किसी पुराने विवाद को सुलझाया जा सकता है. घर से संबंधित किसी काम से आसपास बाहर जाना होगा.शत्रु शांत रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी.

लकी नंबर 9
लकी कलर पीला

Also Read: आज का सिंह राशिफल 2 जुलाई, अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.सिंगल लोगों को निराशा हाथ लगेगी. यदि उनकी कही बात चल भी रही है तो वह बंद हो जाएगी. व्यापारियों को धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है.

 लकी नंबर 5
 लकी कलर  गुलाबी

Also Read: आज का कन्या राशिफल 2 जुलाई, आज बहुत-सी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

रिश्तेदारी में आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी. घर के बड़े-बुजुर्ग आपसे दूरी बना सकते है या नाराज रह सकते है. सभी के साथ मीठी वाणी बोले और क्रोध पर नियंत्रण रखे.थकान व कमजोरी रह सकती है. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल होगी.

लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा

Also Read: आज का तुला राशिफल 2 जुलाई, सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यदि आप अभी 11 वीं या 12 वीं कक्षा में है तो पढ़ाई को लेकर तनाव ज्यादा रहेगा और आप अपना ज्यादातर समय पढ़ने में ही लगाएंगे.प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें. विवाद हो सकता है. नकारात्मकता रहेगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें. विवाद को बढ़ावा न दें. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.

 लकी नंबर 2
 लकी कलर  ग्रे

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 2 जुलाई, रोमांटिक मुलाकात आपकी खुशी में तड़के का काम करेगी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और नयी ऊर्जा का निर्माण होगा. यदि पहले से कोई गंभीर बीमारी का सामना कर रहे है तो उसमें आराम मिलेगा.कानूनी बाधा संभव है. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. धनहानि किसी भी तरह हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.

लकी नंबर 7
लकी कलर महरून

Also Read: आज का धनु राशिफल 2 जुलाई, दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्चा न करें
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. सुख के साधनों पर व्यय होगा. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. प्रॉपर्टी के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं.यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो आज के दिन अपने पार्टनर के साथ किसी भी बहस में ना उलझे या उनके साथ ऐसी कोई बात ना करे जो विवाद का रूप ले ले.
 

लकी नंबर  6
लकी कलर आसमानी

Also Read: आज का मकर राशिफल 2 जुलाई, आज मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आंखों को रोग व चोट से बचाएं. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. मनोरंजक यात्रा की आयोजना हो सकती है. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्र कुछ चीजों में उलझ सकते है और क्या किया जाए और क्या नही, इस भ्रम में रहेंगे. ऐसे में सीनियर का मार्गदर्शन बहुत काम आएगा.

लकी नंबर 9
लकी कलर  संतरी

Also Read: आज का कुंभ  राशिफल 2 जुलाई, आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए अच्छा नहीं है खासकर यदि आपका विवाह हो चुका है तो. आज आपकी कुंडली पर चंद्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिस कारण या तो आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है या फिर संबंधों में दरार आ सकती है.आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए अच्छा नहीं है खासकर यदि आपका विवाह हो चुका है तो. आज आपकी कुंडली पर चंद्रमा की स्थिति अच्छी नही है

लकी नंबर  1
लकी कलर हरा

Also Read: आज का मीन राशिफल 2 जुलाई, विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं

Next Article

Exit mobile version